रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। मुंबई में मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह फैसला लिया गया। अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे। उनके अलावा जय शाह को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से बोर्ड का सचिव चुना गया। इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया, उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हैं।
नए अध्यक्ष एंग्लो-इंडियन
रोजर बिन्नी अपने जमाने में ऑलराउंडर खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने भारत को 1983 में वर्ल्ड कप खिताब भी जिताया है। क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष एंग्लो-इंडियन हैं। उनका पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी (Roger Michael Humphrey Binny) है। उनका जन्म भारत में हुआ है और वह यही पले-बढ़े। उनका परिवार मूल रूप से स्कॉटलैंड का रहने वाला है, जो बाद में भारत में आकर बसे थे। बेंगलुरु में रहने वाले रोजर बिन्नी कई पदों पर रहे हैं।
वह एक ऑलराउंडर होने के साथ शानदार आउट स्विंगर गेंदबाज भी रहे हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वहीं, उनकी बहू मयंती लैंगर भी स्पोर्ट्स एंकरिंग का बड़ा नाम हैं। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष ने अपने दोस्त की बहन से शादी की। उनकी तीन संतान है। लॉरा, लीसा बेटियाँ हैं और स्टुअर्ट बिन्नी बेटे, जिन्हें क्रिकेट को जानने वाला हर कोई जानता है।
बेटे स्टुअर्ट के चयन को लेकर विवाद
तीन साल तक बीसीसीआई (BCCI) में सेलेक्टर के पद पर रहे रोजर अपने बेटे स्टुअर्ट के चयन को लेकर विवादों में आए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि जब उनके बेटे का नाम चयन समिति के पास आया था, तब वह मीटिंग से बाहर चले गए थे। हालाँकि, दूसरी ओर यह भी कहा गया कि स्टुअर्ट बिन्नी का क्रिकेटिंग करियर तब तक ही रहा, जब तक उनके पिता रोजर चयन समिति में शमिल रहे। उस समय संदीप पाटिल चीफ सेलेक्टर थे।
बात करें रोजर बिन्नी के रिकॉर्ड की तो इंटरनेशनल स्तर पर 1979-87 के दौरान भारत के लिए उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया था। 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से उन्होंने इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया था। बताया जाता है कि बिन्नी ने अपने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा बैटिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है।
उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं। बता दें कि बिन्नी को गोल्फ खेलना, प्रकृति से प्रेम करना और खाली समय में अपने खेतों में जाकर समय बिताना बेहद पसंद है।