फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (केआरके) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार (11 सितंबर) को उन्होंने अपने, ‘बदला लेने वाले’ ट्वीट को खारिज कर दिया। केआरके ने अपने ट्वीट के बारे में एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे किसी से कोई बदला नहीं लेना है। मीडिया सिर्फ कहानी गढ़ रहा है।”
दरअसल, केआरके (KRK) ने रविवार सुबह 8:11 पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने एंग्री इमोजी के साथ लिखा था, “मैं अपना बदला लेने के लिए वापस आ गया हूँ।” हालाँकि, इस ट्वीट को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया था।
इसके बाद केआरके ने रविवार को ही शाम 6:43 पर एक अन्य ट्वीट करते हुए अपने पुराने ट्वीट को मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी बता दिया।
उन्होंने इस ट्वीट में लिखा “मीडिया नई कहानियाँ गढ़ रहा है। मैं वापस आ गया हूँ और अपने घर पर सुरक्षित हूँ। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं भूल चुका हूँ। मुझे विश्वास है, मेरे भाग्य में यही लिखा था।”
Media is creating new stories. I am back and safe at my home. I don’t need any revenge from anyone. I have forgotten whatever bad thing happened with me. I believe, it was written in my destiny.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2022
बता दें, एक विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस ने केआरके को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 9 दिन जेल में बिताने पड़े थे। फिलहाल, वह जमानत पर हैं।
गौरतलब है, केआरके को जेल से रिहा किए जाने से पहले उनके बेटे फैसल कमाल ने केआरके के ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए थे। इस ट्वीट में फैसल ने लिखा था,
“मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूँ। मुंबई में मेरे पिता को मारने के लिए कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं अभी 23 साल का हूँ और लंदन में रह रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूँ। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेन्द्र फडणवीस जी से मेरे पिता की जान बचाने का अनुरोध करता हूँ। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएँगे।”
Because he is our life. I request public also to support my father to save his life. We don’t want him to die like #SushantSinghRajput #WeStandWithKRK
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) September 8, 2022
केआरके के ट्विटर अकाउंट से किए गए अगले ट्वीट में फैसल कमाल ने कहा था “वह हमारा जीवन हैं। मैं जनता से भी अनुरोध करता हूँ कि मेरे पिता की जान बचाने के लिए उनका समर्थन करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएँ।”
KRK की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
केआरके फिल्म इंडस्ट्री के बड़े आलोचक रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी फिल्म समीक्षाओं को उनके मजाकिया अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिलते हैं। यही कारण है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद फैंस में सोशल मीडिया में कई सवाल खड़े किए थे। इस दौरान, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा था कि केआरके की गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ भी हो सकता है, क्योंकि वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नेगेटिव रिव्यू नहीं होने देना चाहते।