2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी केस में बयानबाजी करने आरोप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
धोनी ने अपनी याचिका में संपत कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ वरिष्ठ वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए। उनकी माँग है कि संपत कुमार पर अवमानना का मामला चलना चाहिए। पूरे केस पर मंगलवार (8 नवंबर 2022) को सुनवाई होगी।
#BREAKING MS Dhoni files a contempt of court plea in the Madras High Court against IPS officer G Sampath Kumar who investigated the IPL fixing case @nimumurali with more details about the petition
— News18 (@CNNnews18) November 5, 2022
(@vinivdvc)#MSDhoni #IPL #IPLFixing pic.twitter.com/FDW0gRst6v
उल्लेखनीय है कि धोनी ने इससे पहले 2014 में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक संपत कुमार को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग केस में उनसे जुड़ा कोई भी बयान देने से रोक लगाने पर याचिका डाली थी। उन्होंने अदालत से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था।
Former Indian skipper Mahendra Singh #Dhoni has filed a criminal contempt of court petition in Madras High Court against IPS officer G Sampath Kumar for his alleged remarks against the Supreme Court and the High court in a pleading filed by the officer.#msdhoni pic.twitter.com/T4gFuyJMVE
— News Daily 24 (@nd24_news) November 5, 2022
उस समय अदालत ने 18 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश पारित करके संपत कुमार पर धोनी के खिलाफ किसी भी तरह का बयान देने से रोक लगा दी थी। इसके बावजूद संपत कुमार ने एक हलफनामा दायर किया और उसमें राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद धोनी ने कोर्ट का रुख किया और उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाने की माँग की।
Former Indian cricketer MS Dhoni has filed a contempt of court petition in the Madras High Court against IPS officer G Sampath Kumar, who had investigated the Indian Premier League (IPL) spot-fixing and betting scandal of 2013.
— Abhinav Mishra (@AdvAbhinav_) November 4, 2022
Read more: https://t.co/X97SuOKd5x pic.twitter.com/NuLFXZRjEo