Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्य'द लीजेंड ऑफ मौला जट' नहीं चलेगी भारत में, रिलीज कैंसिल: आतंकी हाफिज सईद...

‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ नहीं चलेगी भारत में, रिलीज कैंसिल: आतंकी हाफिज सईद के समर्थक हमजा अली को देख लोगों ने किया था विरोध, राज ठाकरे ने भी दी थी चेतावनी

इस फिल्म के विरोध का कारण फिल्म का एक्टर हमजा अली है जिसका कनेक्शन भारत में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से है। इसके अलावा उसे उसके हिदू विरोधी ट्वीट के लिए भी जाना जाता है।

भारत के सिनेमाघरों में पाकिस्तान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज नहीं होगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में सामने आई है। बताया गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान की ओर से भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध के चलते लिया गया है, जो 2019 से लागू है।

फवाद खान और माहिरा खान की ये फिल्म 1979 में आई मूवी मौला जट्ट का रीमिक्स है जिसे बिलाल लशारी ने डायरेक्ट किया था। जानकारी के अनुसार, 10 साल बाद जाकर कोई पाकिस्तानी फिल्म इंडिया में रिलीज होने की खबरें आई थी जिसके बाद, लेकिन अब इस पर रोक लग गई है।

बता दें कि जब से इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की बातें चल रही थी तभी से इसका विरोध सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा था। राज ठाकरे ने भी उन सिनेमाघरों को खुली चुनौती दी थी जो इस फिल्म को रिलीज करने वाले थे। उन्होंने कहा था महाराष्ट्र में किसी सिनेमाघर में ये फिल्म नहीं लगेगी।

इस फिल्म के विरोध का कारण फिल्म का एक्टर हमजा अली है जिसका कनेक्शन भारत में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से है। इसके अलावा उसे उसके हिदू विरोधी ट्वीट के लिए भी जाना जाता है।

2019 में जब मुंबई टेरर अटैक पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था तब हमजा अली अब्बासी ने उन्हें बेवकूफ कहते हुए ये बताया था कि हाफिद सईद ने मुंबई ने सार्वजनिक रूप से मुंबई हमलों की निंदा की थी। साथ ही हाफिज सईद के शब्द दोहरा कहा था, “मैं मुंबई हमलों की निंदा करता हूँ। मेरी समस्या कश्मीर में भारत सरकार/सेना से है। मेरे मन में भारतीय लोगों के लिए कुछ नहीं है। वो लोग इंसान है और इंसान पाक है।”

इस ट्वीट के जरिए हमजा ने न केवल हाफिज अली के कुकर्मों को धो-पोंछने का काम किया था बल्कि खुलेआम हाफिज का बचाव करते हुए उसे अच्छा दिखाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उसके कई ट्वीट वायरल हैं जिसमें वो बताता दिखता है कि भारत में मुस्लिमों को दबाया जाता है।

इन्हीं ट्विटों को शेयर करते हुए लोग हमजा की फिल्म पर रोक लगाने की माँग कर रहे थे। सूत्रों से आ रही खबर से लगता है कि उन लोगों की सुनवाई हो गई है।

बता दें कि फवाद खान और माहिरा खान की यह फिल्म 2022 में पर्दे पर आई थी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। उस दौरान इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था मगर कुछ दिन पहले खबर आई कि ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -