भारत के सिनेमाघरों में पाकिस्तान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज नहीं होगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में सामने आई है। बताया गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान की ओर से भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध के चलते लिया गया है, जो 2019 से लागू है।
फवाद खान और माहिरा खान की ये फिल्म 1979 में आई मूवी मौला जट्ट का रीमिक्स है जिसे बिलाल लशारी ने डायरेक्ट किया था। जानकारी के अनुसार, 10 साल बाद जाकर कोई पाकिस्तानी फिल्म इंडिया में रिलीज होने की खबरें आई थी जिसके बाद, लेकिन अब इस पर रोक लग गई है।
बता दें कि जब से इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की बातें चल रही थी तभी से इसका विरोध सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा था। राज ठाकरे ने भी उन सिनेमाघरों को खुली चुनौती दी थी जो इस फिल्म को रिलीज करने वाले थे। उन्होंने कहा था महाराष्ट्र में किसी सिनेमाघर में ये फिल्म नहीं लगेगी।
MNS chief Raj Thackeray warned of action against theatre owners if the Pakistani film, 'The Legend of Maula Jatt' was released in India on October 2.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 23, 2024
He said the movie would not be allowed to screen in Maharashtra.
Pak Movie feautres Hamza Ali Abbasi who is a strong… pic.twitter.com/JKf3JHUN9G
इस फिल्म के विरोध का कारण फिल्म का एक्टर हमजा अली है जिसका कनेक्शन भारत में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से है। इसके अलावा उसे उसके हिदू विरोधी ट्वीट के लिए भी जाना जाता है।
2019 में जब मुंबई टेरर अटैक पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था तब हमजा अली अब्बासी ने उन्हें बेवकूफ कहते हुए ये बताया था कि हाफिद सईद ने मुंबई ने सार्वजनिक रूप से मुंबई हमलों की निंदा की थी। साथ ही हाफिज सईद के शब्द दोहरा कहा था, “मैं मुंबई हमलों की निंदा करता हूँ। मेरी समस्या कश्मीर में भारत सरकार/सेना से है। मेरे मन में भारतीय लोगों के लिए कुछ नहीं है। वो लोग इंसान है और इंसान पाक है।”
The Legend Of Maula Jatt star Hamza Ali Abbasi had supported 26/11 mastermind Hafiz Saeed. pic.twitter.com/ceSLR5gUJ3
— The NewsWale (@TheNewswale) September 22, 2024
इस ट्वीट के जरिए हमजा ने न केवल हाफिज अली के कुकर्मों को धो-पोंछने का काम किया था बल्कि खुलेआम हाफिज का बचाव करते हुए उसे अच्छा दिखाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उसके कई ट्वीट वायरल हैं जिसमें वो बताता दिखता है कि भारत में मुस्लिमों को दबाया जाता है।
इन्हीं ट्विटों को शेयर करते हुए लोग हमजा की फिल्म पर रोक लगाने की माँग कर रहे थे। सूत्रों से आ रही खबर से लगता है कि उन लोगों की सुनवाई हो गई है।
Why is a govt which calls itself ‘nationalist’ cleared Pakistani movie #MaulaJatt for Oct 2 release in Punjab in which pro-terror pro-Hafiz Sayeed Hamza Ali Abbasi and others have acted?
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 25, 2024
And why has the same govt blocked Kangana Ranaut’s Emergency?
What could be the reason? pic.twitter.com/kzXNVoKRH8
बता दें कि फवाद खान और माहिरा खान की यह फिल्म 2022 में पर्दे पर आई थी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। उस दौरान इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था मगर कुछ दिन पहले खबर आई कि ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।