प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारत वैश्विक लीडर बनकर उभरा है। न केवल विकसित,बल्कि विकासशील और गरीब देश भी भारत के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन (FIPIC) के तीन देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया है।
प्रधानमंत्री को सम्मानित करने वाले देशों में पापुआ न्यू गिनी, फिजी और पलाऊ शामिल हैं। फिजी और पलाऊ ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित किया है। पापुआ न्यू गिनी ने भारत को गरीब और विकासशील देशों का नेता बताया है। इससे पहले जब FIPIC की बैठक में शामिल होने के लिए 21 मई 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में लैंड किया तो उनके समकक्ष जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पैर छूकर उनका स्वागत किया था।
फिजी ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका की ओर से पीएम मोदी को दिया गया। यह पुरस्कार अब तक बेहद कम गैर-फिजी लोगों को मिला है। सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
#WATCH | PM Narendra Modi has been conferred the highest honour of Fiji by the PM of Fiji: Companion of the Order of Fiji in recognition of his global leadership. Only a handful of Non-Fijians have received this honour till date.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
"PM says, "…This honour is not just mine but… pic.twitter.com/fvfGudAFsg
पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया।
Prime Minister Shri @narendramodi has been honoured as 'Companion of the Order of Logohu' by the Governor-General of Papua New Guinea, Sir Bob Dadae. pic.twitter.com/Hp3wPOMjRg
— BJP (@BJP4India) May 22, 2023
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने सोमवार (22 मई 2023) को तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम विकसित देशों के पावरप्ले के पीड़ित हैं। भारत ग्लोबल साउथ यानी विकासशील और गरीब देशों का लीडर है। वैश्विक मंचों पर हम आपके (भारत) नेतृत्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।”
#WATCH | We are victims of global powerplay… You (PM Modi) are the leader of Global South. We will rally behind your (India) leadership at global forums: James Marape, PM of Papua New Guinea pic.twitter.com/ZISgb2eqMj
— ANI (@ANI) May 22, 2023
वहीं, पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को ‘एबकल पुरस्कार’ (Ebakl Award) भेंट किया।
#WATCH | Papua New Guinea | Prime Minister Narendra Modi was accorded the Ebakl Award by President Surangel S. Whipps, Jr. of the Republic of Palau.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
The two leaders met on the sidelines of FIPIC Summit. pic.twitter.com/HxPPtaaNtM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी झिझक के प्रशांत द्वीप देशों के साथ अपने अनुभव और क्षमताओं को शेयर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “भारत को आपके विकास का भागीदार होने पर गर्व है। आप हमारे देश पर एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भरोसा कर सकते हैं। हम बिना किसी हिचकिचाहट के आपके साथ अपने अनुभव और क्षमता को साझा करने के लिए तैयार हैं।”
पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत
इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका स्वागत किया था। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। पापुआ न्यू गिनी की परंपरा है कि सूर्यास्त के बाद वहाँ आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत नहीं किया जाता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, कूटनीति और रणनीतिक कुशलता का ही परिणाम है कि पापुआ न्यू गिनी ने वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए PM मोदी का सम्मान किया।