प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक जल-आपदा के बाद की स्थिति का निरीक्षण किया, साथ ही पीड़ितों से भी मुलाकात की। उन्होंने वहीं से पेरिस ओलंपिक 2024 में फ्री स्टाइल रेसलिंग (57 किलोग्राम वर्ग) में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाले अमन सेहरावत को भी बधाई दी। अमन सेहरावत ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। पीएम मोदी की उनसे बातचीत का वीडियो भी सामने आया है।
अमन सेहरावत को बहुत-बहुत बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमन ने अपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है। अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी से कहा, “देशवासियों का आशीर्वाद था, ऊपर से आपकी मेहनत थी। इतनी सुविधा आपने दी। सबकी मेहनत से ये मेडल आया है।” वहीं पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को ही अपना घर बना लें, वहाँ अपने-आप को खपा दें।
प्रधानमंत्री की इस बात जवाब देते हुए अमन सेहरावत ने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस के लिए छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लिया था। अमन सेहरावत के जीवन को प्रेरक बताते हुए पीएम मोदी ने जिक्र किया कि वो मेडल लेकर आने वाले सबसे छोटी उम्र के भरिया एथलीट हैं, उनके नाम इतना लंबा समय है ऐसे में वो देशवासियों की झोली को खुशियों से भर देंगे। इस पर अमन सेहरावत ने वादा किया कि वो 2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेंगे, इसके लिए पूरी मेहनत करेंगे।
Wayanad: PM Narendra Modi called Aman Sehrawat to congratulate him on winning the bronze medal in wrestling https://t.co/lDrfXgOq6d pic.twitter.com/1LxHowN7TX
— IANS (@ians_india) August 10, 2024
पीएम मोदी ने अमन की सफलता पर पूरा विश्वास जताते हुए उनके संघर्षों का जिक्र किया, इस पर अमन सेहरावत ने कहा कि आप भी तो संघर्ष कर रहे हो। हालाँकि, पीएम मोदी ने कहा कि आप रजाई ओढ़ कर सोना चाहें फिर भी नहीं सो सकते, दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आशा को भरने के लिए अमन सेहरावत ने भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि गोल्ड हो, सिल्वर हो या ब्रॉन्ज हो, अपने देश को बहुत दिया है और हर देशवासी सीना तान कर के अमन का नाम ले रहा है।