Tuesday, September 17, 2024
Homeविविध विषयअन्य'आपने सारी सुविधा दी, आप भी देश के लिए संघर्ष कर रहे': अमन सेहरावत...

‘आपने सारी सुविधा दी, आप भी देश के लिए संघर्ष कर रहे’: अमन सेहरावत ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, ओलंपिक के हीरो से बोले प्रधानमंत्री – अपने स्टेडियम को ही बना लिया था घर

पीएम मोदी ने अमन की सफलता पर पूरा विश्वास जताते हुए उनके संघर्षों का जिक्र किया, इस पर अमन सेहरावत ने कहा कि आप भी तो संघर्ष कर रहे हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक जल-आपदा के बाद की स्थिति का निरीक्षण किया, साथ ही पीड़ितों से भी मुलाकात की। उन्होंने वहीं से पेरिस ओलंपिक 2024 में फ्री स्टाइल रेसलिंग (57 किलोग्राम वर्ग) में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाले अमन सेहरावत को भी बधाई दी। अमन सेहरावत ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। पीएम मोदी की उनसे बातचीत का वीडियो भी सामने आया है।

अमन सेहरावत को बहुत-बहुत बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमन ने अपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है। अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी से कहा, “देशवासियों का आशीर्वाद था, ऊपर से आपकी मेहनत थी। इतनी सुविधा आपने दी। सबकी मेहनत से ये मेडल आया है।” वहीं पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को ही अपना घर बना लें, वहाँ अपने-आप को खपा दें।

प्रधानमंत्री की इस बात जवाब देते हुए अमन सेहरावत ने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस के लिए छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लिया था। अमन सेहरावत के जीवन को प्रेरक बताते हुए पीएम मोदी ने जिक्र किया कि वो मेडल लेकर आने वाले सबसे छोटी उम्र के भरिया एथलीट हैं, उनके नाम इतना लंबा समय है ऐसे में वो देशवासियों की झोली को खुशियों से भर देंगे। इस पर अमन सेहरावत ने वादा किया कि वो 2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेंगे, इसके लिए पूरी मेहनत करेंगे।

पीएम मोदी ने अमन की सफलता पर पूरा विश्वास जताते हुए उनके संघर्षों का जिक्र किया, इस पर अमन सेहरावत ने कहा कि आप भी तो संघर्ष कर रहे हो। हालाँकि, पीएम मोदी ने कहा कि आप रजाई ओढ़ कर सोना चाहें फिर भी नहीं सो सकते, दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आशा को भरने के लिए अमन सेहरावत ने भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि गोल्ड हो, सिल्वर हो या ब्रॉन्ज हो, अपने देश को बहुत दिया है और हर देशवासी सीना तान कर के अमन का नाम ले रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -