अभिनेता सोनू सूद ने घोषणा की है कि वह अगले साल रूस के कज़ान में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारतीय दल के साथ जाएँगे। वह इस आयोजन के भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं।
सोनू सूद ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है और मैं स्पेशल ओलंपिक में भारत के साथ इस यात्रा में शामिल होकर खुश हूँ। अपनी खेल उपलब्धियों के माध्यम से, प्रत्येक स्पेशल ओलंपिक एथलीट मानव भावना को फिर से परिभाषित करता है जो हर चुनौती का सामना करने के लिए खड़ा होता है। मैं उन सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करें जो अपने आप में दुनिया को एक मजबूत संदेश देगा कि वे मुख्यधारा में आने के योग्य हैं। मैं स्पेशल ओलंपिक भारत परिवार में शामिल होने का सौभाग्य महसूस कर रहा हूँ और इस मंच को और भी बड़ा बनाने और पूरे देश के लोगों के साथ प्रतिध्वनित करने का वचन देता हूँ। मैं स्पेशल ओलम्पिक भारत का समर्थन करता हूँ। मैं समावेश क्रांति का समर्थन करता हूँ।”
उन्होंने 31 जुलाई को अपने जन्मदिन पर विशेष ओलंपिक भारत के विशेष एथलीटों और अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बातचीत के दौरान यह घोषणा की। अभिनेता ने कहा, “मैं विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए रूस में हमारी टीम के साथ रहने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं अपने एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करूँगा और उन्हें इस तरह के उत्साह के साथ प्रोत्साहित करूँगा कि सपोर्ट की गूँज भारत में गूँजेगी।”
स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, “मैं विशेष ओलंपिक परिवार में शामिल होने के हमारे निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए सोनू सूद का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। हमें यकीन है कि वह भारत में आंदोलन को एक नई दिशा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाएँगे और दुनिया भर में बौद्धिक विकलांग लोगों की मदद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान, सोनू सूद पर इससे पीड़ित लोगों को राहत देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का संदेह हुआ था। लोगों ने दावा किया था कि अभिनेता द्वारा इसे प्रदान करने का दावा करने के बाद उनके पास कोई सहायता प्राप्त करने की कोई जानकारी नहीं थी।