Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्य7200 हीरों से बनाई PM मोदी की पोर्ट्रेट: दाढ़ी-बाल के लिए सफेद तो चेहरों...

7200 हीरों से बनाई PM मोदी की पोर्ट्रेट: दाढ़ी-बाल के लिए सफेद तो चेहरों के लिए स्किन कलर डायमंड, बर्थडे पर गिफ्ट करना चाहते हैं आर्किटेक्ट

पीएम मोदी का डायमंड पोर्ट्रेट यानी हीरे वाली फोटो बनाने का आइडिया विपुल को तब आया, जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। उस दौरे में पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन को हीरा गिफ्ट किया था। इसके बाद विपुल ने भी पीएम मोदी की हीरे वाली फोटो बनानी शुरू की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2023 को 73 वर्ष के हो जाएँगे। पीएम को जन्मदिन पर कई तरह के उपहार मिलते हैं। इस बार पीएम मोदी के एक समर्थक ने हीरों से उनकी एक फोटो तैयार की है। इस फोटो में 7200 हीरे जड़े गए हैं। फोटो बनाने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर यह बतौर गिफ्ट देना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर तैयार करने वाले का नाम विपुल जेपीवाला है। वह खुद को पीएम मोदी का बड़ा समर्थक बताते हैं। विपुल गुजरात के सूरत में रहते हैं और पेशे से आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं। लोगों के घरों को डिजाइन करना उनका बिजनेस है। लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने नया शौक शुरू किया है। यह शौक है पोर्ट्रेट यानी किसी व्यक्ति विशेष की पेंटिंग बनाना।

वैसे तो विपुल ने कई पोर्ट्रेट बनाए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर वह कुछ हटके करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने सोचा कि वह पीएम की ही एक तस्वीर बनाएँगे। लेकिन इसमें वह कुछ खास करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने हीरे वाली फोटो बनानी शुरू की। इस फोटो में विपुल ने एक, दो या 10 नहीं… बल्कि पूरे 7200 हीरे जड़े हैं।

विपुल जेपीवाला ने इस पूरे पोर्ट्रेट (पीएम मोदी की फोटो) में चार अलग-अलग रंग के हीरे का इस्तेमाल किया है। इसमें दाढ़ी और बालों के लिए सफेद हीरे, चेहरे के लिए स्किन कलर के हीरे चुने हैं। इसी तरह कोट के लिए भी अलग-अलग रंगों के हीरे उपयोग किए गए हैं। यह पोर्ट्रेट तैयार करने में विपुल को करीब तीन महीने का समय लगा।

पीएम मोदी का डायमंड पोर्ट्रेट यानी हीरे वाली फोटो बनाने का आइडिया विपुल को तब आया, जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। उस दौरे में पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन को हीरा गिफ्ट किया था। इसके बाद विपुल ने भी पीएम मोदी की हीरे वाली फोटो बनानी शुरू की।

विपुल ने पहली बार डायमंड पोर्ट्रेट बनाया है। इस पोर्ट्रेट में लगा हर हीरा उन्होंने अपने हाथ से जड़ा है। इस पोर्ट्रेट की कीमत और इसमें लगे हीरे के बारे में पूछे जाने पर विपुल का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए है, उनके सामने इसकी कोई कीमत नहीं हैं। विपुल तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की हीरे वाली फोटो उन्हें गिफ्ट करना चाहते हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -