टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया (Team India) के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। मेलबर्न से सिडनी पहुँची टीम के खिलाड़ियों को घटिया खाना दिया गया। प्रैक्टिस की जगह होटल से करीब 42 किमी दूर मुहैया कराई गई। इसकी शिकायत आईसीसी से किए जाने की बात कही जा रही है।
भारतीय टीम को गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में मैच खेलना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद खराब लंच परोसा गया। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम इंडिया सिडनी में अभ्यास के बाद दिए जाने वाले खाने से खुश नहीं थी। भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ सैंडविच दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “टीम इंडिया को जो खाना दिया गया, वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया। आईसीसी से शिकायत की गई है कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।”
Australia | The food that was offered to Team India was not good. They were just given sandwiches and they have also told ICC that food provided after the practice session in Sydney was cold and not good: BCCI sources https://t.co/VieFL1NNxM pic.twitter.com/QT9Mlr0XBG
— ANI (@ANI) October 26, 2022
हालाँकि, आईसीसी के सूत्र ने कहा है कि सभी टीमों को खाने का मेन्यू पहले ही बता दिया गया था। बीसीसीआई के सूत्र ने यह भी बताया कि टीम इंडिया को उनके होटल से 42 किमी दूर ब्लैकटाउन (सिडनी से सटे छोटा शहर) में प्रैक्टिस करने की जगह दी गई है। मेलबर्न से सिडनी आई टीम इंडिया के लिए अभ्यास के लिए इतनी दूर जाना और आना थका देने वाला होता। लिहाजा टीम ने एक ही दिन का अभ्यास किया।
बता दें कि भारत ने 23 अक्टूबर 2022 को टी-20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत की थी। उसने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) को नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगी। भारत के ग्रुप-2 में एक मैच में दो अंक हैं। उसका नेट रनरेट +0.050 है। वह ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर है। बांग्लादेश एक मैच में दो अंक के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट (+0.450) भारत से ज्यादा है।
वैसे सिडनी में भारतीय टीम के साथ विवाद का सिलसिला भी पुराना है। 2007-2008 में यहीं टेस्ट के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह आपस में भिड़ गए थे। इस घटना को मंकीगेट के नाम से जाना जाता है। 2012 में विराट कोहली के साथ अभद्र व्यवहार भी सिडनी में ही हुआ था। इसी तरह 2020-21 के दौरे के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ बदतमीजी हुई थी।