बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज से पहले विवादों में आ गई है। कुछ दिन पहले ही इसका ट्रेलर जारी हुआ था, लेकिन लोगों ने इसे देखने के बाद कहा कि ये फ़िल्म स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ की कॉपी है। इसके अलावा लोग इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी सारी फ्लॉप फ़िल्म देने के बाद भी तापसी को काम कैसे मिल रहा है।
27 जुलाई 2022 को ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 3 दिन में इस ट्रेलर को 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं जबकि 62 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोग सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं और कुछ पूछ रहे हैं कि क्या बॉलीवुड में अब ओरिजनल फिल्में नहीं बनतीं जो एक-एक सीन मिराज फिल्म का कॉपी कर दिया है।
एक यूजर ने कहा, “मिराज फिल्म से एक एक सीन लेकर कॉपी कर दिया है। ऐसे तो हमारा लुलू हलवाई भी डायरेक्टर और एक्सप्रेशनलेस शालू भाभी भी हिरोइन बन सकते हैं।”
Scene to scene mirage ki hi copy mar di.. Aise to hamara lalu halwayi bhi director aur expression less shalu bhabhi bhi heroin ban skte hain 🤗
— बुल्ला भैय्या junior 🧘 (@Bullafam) July 28, 2022
निकी सिकारवार नाम की यूजर ने तापसी को लिखा, “आखिरी बार आपकी एक फिल्म देखी थी। आँखों में हारपिक डालना पड़ा था। बॉयकॉट दोबारा।”
Last time aapki ek movie dekhi thi, aanko mai harpic dalna pda, Boycott dobaara
— Nicky sikarwar (@Nickysikarwar) July 27, 2022
अमित कुमार लिखते हैं, “देख रहा है ना विनोद टुकड़े-टुकड़े गैंग कैसे एक दूसरे को कॉपरेट करते हैं। फ्लॉप दर फ्लॉप फिर भी लीड रोल। अरे अनुराग कश्यप स्वरा को भी फिल्म दो इतना गाली सुनती हैं आपके इको सिस्टम के लिए, फिर भी उसको काम नही देते बेचारी।”
देख रहा है ना विनोद टुकडे टुकडे गैंग कैसे एक दूसरे को कोपरेट करते हैं फ्लॉप दर फ्लॉप फिर भी लीड रोल अरे अनुराग कश्यप स्वरा को भी फिल्म दो इतना गाली सुनती है आपके इको सिस्टम के लिए फिर भी उसको काम नही देते बेचारी pic.twitter.com/UL12WhStOI
— amit kumar (@amitjhasaharsa) July 27, 2022
अमित लिखते हैं, “मैं एक बात जानता हूँ, जब इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं, तो खराब अभिनय कौशल और इतनी फ्लॉप फिल्मों के साथ इन्हें एक के बाद एक फिल्म कैसे मिलती है।”
भाईलोग – मैं एक बात जानना चाहता हूं, जब इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं, तो खराब अभिनय कौशल और इतनी फ्लॉप फिल्मों के साथ उन्हें एक के बाद एक फिल्म कैसे मिलती है
— Amit (@Strange0611) July 27, 2022
बता दें कि तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ की तुलना जिस स्पेनिश फिल्म से की जा रही है वो ‘मिराज’ फिल्म 2018 की है। वो एक मिस्ट्री-ड्रामा फिल्म थी जिसे ओरिओल पाउलो द्वारा लिखा व निर्देशित किया गया था। वहीं तापसी की ‘दोबारा’ फिल्म ‘साइको-थ्रिलर’ फिल्म कही जा रही है। इसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी। बीते दिनों तापसी की शाबाश मिट्ठू फिल्म पर्दे पर आई थी, जिसके कारण पनन्नू की बहुत फजीहत हुई थी।