Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा4 आतंकियों का सफाया, इंटरनेट सेवाएँ बंद: हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा दोनों को J&K...

4 आतंकियों का सफाया, इंटरनेट सेवाएँ बंद: हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा दोनों को J&K में झटका

दोनों आतंकी उस समय हत्थे चढ़े, जब हंदवाड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के साथ पंथाचैक इलाके में एक नाका लगाया था, जिसे देख ये दोनों भागने लगे थे।

रविवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर तारिक अहमद भी शामिल था, जबकि बाकी तीन मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और एहतियातन अनंतनाग और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी इसकी जानकारी दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि वातेर्गम और अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों के बीच एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए हैं। इस मामले के संबंध में और जानकारी आना अभी बाकी है।

कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि डायलग़ाम क्षेत्र में चले इस जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है जबकि इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। इससे पहले कल शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर से एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद चलाए तलाशी अभियान के दौरान वो पकड़ में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओल्ड टाउन बारामुला से भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी दानिश अहमद ककरु को गिरफ्तार किया है, जिसने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि शनिवार सुबह ही उसने आतंकी संगठन ज्वाइन किया था।

दूसरी तरफ हंदवाड़ा पुलिस ने भी आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि इनके पास से आतंकियों के संबंध में अहम जानकारी हाथ लग सकती है। ये दोनों आतंकी उस समय हत्थे चढ़े, जब हंदवाड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के साथ पंथाचैक इलाके में एक नाका लगाया था, जिसे देख ये दोनों भागने लगे थे। जिसके बाद इन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जिन्होंने बाद में अपनी पहचान पूछताछ के दौरान नजीर अहमद वानी और वानी के रूप में बताई। इनके पास से एक एके 47 राइफल समेत कई पिस्टल और मैग्जींस बरामद हुईं हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -