Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजपैसे और जमीन का लालच, जेल भिजवाने की धमकी: सपा सरकार में मौलवियों ने...

पैसे और जमीन का लालच, जेल भिजवाने की धमकी: सपा सरकार में मौलवियों ने बना दिया था मुस्लिम, 26 लोगों ने की घर-वापसी

"जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब कुछ मुल्ला-मौलवियों ने मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और रामपुर समेत कई जिलों में घूम-घूम कर गरीब तबके के हिंदू परिवारों पर दबाव बनाया था और उन्हें जबरन इस्लाम अपनाने को मजबूर किया था।"

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 6 परिवारों के 26 लोगों ने हिन्दू धर्म में घर-वापसी की है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान इन्हें रुपए का लालच देकर मुस्लिम बनाया गया था। बघरा ब्लॉक के योग साधना आचार्य यशवीर महाराज आश्रम की देखरेख में घर-वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। इन सभी ने कुछ वर्ष पूर्व ही इस्लाम मजहब अपनाया था। हवन-यज्ञ कराने के बाद इन सभी की शुद्धिकरण की प्रक्रिया की गई, जिसके बाद ये सभी पुनः हिन्दू धर्म में सम्मिलित हुए।

इस प्रक्रिया के दौरान सभी परिवारों के सदस्यों के गले में फूलों की माला पहनाई गई और गंगा जल का आचमन कराकर जनेऊ धारण कर उनका वापस हिन्दू धर्म में स्वागत किया गया। वहाँ मौजूद साधु-संतों ने गायत्री मंत्र और ‘ॐ’ के उच्चारण का जाप कराकर उनका शुद्धिकरण कराया। उत्तर प्रदेश में महंत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कई लोगों ने हिन्दू धर्म में घर-वापसी की है। इन लोगों का भी मुल्ला-मौलवियों ने इस्लामी धर्मांतरण करा दिया था।

सोमवार (22 नवंबर, 2021) की सुबह शुद्धिकरण और घर-वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। सनातन धर्म की परंपरा से पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई। इन सभी को न सिर्फ कलाई में कलेवा बाँधा गया, बल्कि विधिवत जनेऊ भी पहनाया गया। आर्य समाज मंदिर के स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने बताया, “जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब कुछ मुल्ला-मौलवियों ने मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और रामपुर समेत कई जिलों में घूम-घूम कर गरीब तबके के हिंदू परिवारों पर दबाव बनाया था और उन्हें जबरन इस्लाम अपनाने को मजबूर किया था।”

उन्होंने जानकारी दी कि जब इन लोगों ने इसका विरोध किया था तो इन्हें डराया-धमकाया गया था। मुस्लिम न बनने की सूरत में हिन्दू परिवारों को जेल तक भेजने की धमकी दी गई थी। लेकिन, अब इन सभी ने हिन्दू धर्म में घर-वापसी करने का फैसला लिया। ये सभी परिवार सहारनपुर के रहने वाले हैं। इन्हें इस्लामी धर्मांतरण के लिए पैसे से लेकर जमीन तक का लालच दिया गया था। नजमा से सोनिया बनीं एक महिला ने बताया कि उन्हें हिन्दू धर्म में वापस आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

लगभग 25 वर्ष पूर्व इन परिवारों ने इस्लाम मजहब अपनाया था। उससे पहले ये सभी हिन्दू ही थे। आरिफ से सिद्धार्थ बने युवक ने बताया कि वापस अपने घर आकर अच्छा लग रहा है। खुद इन लोगों ने स्वीकार किया कि बहला-फुसला कर इन्हें मुस्लिम बनाया गया था। इन सभी को लाल धागे में ‘ॐ’ का चिह्न पहनाया गया। यशवीर महाराज ने कहा कि अब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे लोगों का स्वाभिमान जाग रहा है और अपने मत में वो वापस आ रहे हैं।

जिन्होंने धर्मांतरण किया, उनके पूर्व के नाम हैं – असगर, नजमा, आरिफ, गुलफसा, समीर, अजमद, समीना, ईयाना, सलीम, अकीला, समीर, बिल्लाद, शाहिस्ता, इमराना, जास्मिन, आलिया, इलीना, अख्तर, शाहिस्ता, इराना, नाजरीन, नासिरन, गुलाफसा, शकीना, अहमद और नदीम। अब इन्हें नए नाम दिए गए हैं – महेंद्र, शारदा, सिद्धार्थ, सोनिया, अभय, आयुष, साक्षी, सोनाक्षी, अजय, सुशीला, अनिल, अनिरुद्ध, सुनीता, अनिता, वंदना, पूजा, प्रतिमा, प्रदीप, सपना, सविता, जया, प्रीति, सुमन, कविता, कृष्णा और कुलदीप।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -