दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार और उसकी बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित कसाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम रिजवान है, वह पेशे से कसाई है, जिसने यमुना खादर के वन क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के अपहरण और बलात्कार के मामले में अपना गुनाह कबूल लिया है। बच्ची पिछले 15 दिनों से लापता थी।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 4-5 अगस्त की रात दरियागंज निवासी ने अपने घर में अपनी बेटी को गायब पाया। वहीं इस मामले में डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि 5 अगस्त की सुबह हमारे पास फोन आया था जिसमें बताया गया कि एक बच्ची को घर से अगवा किया गया है। इस मामले में 50 पुलिस कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया था लेकिन काफी खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिल पाई।
Delhi | One Rizwan alias Badshah arrested for kidnapping, raping & murdering a minor girl after she saw him in a compromising position with her mother with whom he was in a relationship
— ANI (@ANI) August 22, 2022
DCP Central Dist says, "He confessed, he mutilated her face after rape-murder & hid her body" pic.twitter.com/eTouQ8sY4i
18 अगस्त को बरामद हुई क्षत-विक्षत लाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को एक बच्ची का शव यमुना खादर इलाके में मिला जिसकी पहचान उसके अभिभावकों ने की। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपित रिजवान उर्फ बादशाह तुर्कमान गेट इलाके में कसाई का काम करता था। वह नशे का आदी था और यमुना खादर में अक्सर गांजा पीने जाया करता था। आरोपित रिजवान का बच्ची के घर भी आना-जाना था।
रिजवान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक दिन बच्ची ने उसे अपनी माँ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा लिया था। ऐसे में उसने बच्ची को जान से मारने का फैसला कर लिया था। जिससे यह बात किसी को पता न चले। वह रात में पीड़िता के घर में घुसा और सो रही बच्ची को अगवा कर उसे यमुना खादर इलाके में ले गया। जहाँ उसने उसके साथ बलात्कार कर उसका गला काट दिया और उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरा क्षत-विक्षत कर दिया।
बता दें कि इस मामले में आरोपित रिजवान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बच्ची की हत्या में माँ का कोई रोल अभी तक सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि जहाँ इस मामले में आरोपित रिजवान गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को नोटिस भेजकर एफआईआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आरोपित का विवरण, प्राप्त शिकायतों की प्रति और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विस्तृत विवरण माँगा है।