सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहनी वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी को सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने चेयरमैन के साथ गाली-गलौच तो की ही, साथ ही उनको जान से मारने की धमकी भी दी।
पूरा मामला अहमदाबाद के सुंदरवन एपिटॉम सोसायटी का है। इस सोसाइटी में 4-5 साल पहले पायल के पिता ने घर खरीदा था। लेकिन कुछ समय से पायल का सोसायटी में झगड़ा चल रहा था। ऐसे में 20 जून को वहाँ एक मीटिंग हुई जहाँ पायल बिन बुलाए पहुँच गईं। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने धमकाने के अंदाज में बात की।
घटना के बाद इस संबंध में सोसायटी के चेयरमैन ने पायल रोहतगी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई। चेयरमैन का कहना था कि सोसायटी की सदस्य न होने के बाद भी वह 20 जून को चल रही मीटिंग में आईं और कई लोगों से झगड़ा तथा गाली-गलौच की। बच्चों के सोसायटी में खेलने को लेकर भी उन्होंने लोगों से जमकर झगड़ा किया।
शिकायत के बाद अहमदाबाद पुलिस ने एक्ट्रेस को अरेस्ट कर लिया है। उनके पति संग्राम सिंह मुंबई से अहमदाबाद के लिए निकल गए हैं। एबीपी न्यूज के अनुसार, संग्राम ने बताया कि सोसायटी को पायल द्वारा घर के अंदर और बिल्डिंग के परिसर में किसी भी तरह के वीडियो को बनाने को लेकर आपत्ति थी और वो ऐसा करने से बार-बार उन्हें रोकते और टोकते थे। संग्राम के मुताबिक इसके अलावा सोसायटी डेवलेपमेंट चार्ज के तौर पर पायल के परिवार से 5 लाख रुपए माँग रही थी और ये भी विवाद का एक बड़ा मुद्दा था।
उल्लेखनीय है कि पायल रोहतगी अक्सर अपनी वीडियो और पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं। कुछ वक्त पहले कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड होने पर उन्होंने बंगाल हिंसा पर वीडियो शेयर की थी। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विवाद के चलते रोहतगी को पुलिस ने पकड़ा हो। साल 2019 में उन्होंने नेहरू-गाँधी परिवार के बारे में एक पोस्ट किया था। तब भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी और कोर्ट ने इस मामले में उन्हें हिरासत में भेज दिया था। हालाँकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।