देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब म्यूजियमों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी दिल्ली के लगभग 15 संग्रहालयों को आई है। इसमें रेलवे म्यूजियम भी शामिल है। बुधवार (12 जून 2024) को ये धमकियाँ ई-मेल के जरिए दी गईं है। पुलिस ने FIR दर्ज करके धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। जिन संग्राहलयों का जिक्र ई-मेल में किया गया है उनकी तलाशी करवाई जा रही है। इसी के साथ वहाँ सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
#BreakingNews | Bomb threat E-Mail sent to several museums in Delhi
— News18 (@CNNnews18) June 12, 2024
News18's @_anshuls shares details@toyasingh | #Delhi #Bombthreat #Museums pic.twitter.com/hn7kki9NiG
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के रेल संग्रहालय सहित कई अन्य म्यूजियम को एक साथ ई-मेल भेजे गए। इन ई-मेल में म्यूजियम को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। ई-मेल की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने फ़ौरन ही मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी। जाँच में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु किसी म्यूजियम से नहीं मिली। पुलिस ने पड़ताल के बाद इसे हॉक्स डिक्लेयर किया है। अब दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर के ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ के एक अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी आई है। प्रशासन का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को बता दिया है। सारे मरीज सुरक्षित हैं।
VIDEO | Here's what Deputy Medical Superintendent Aprajita Lobana said on Chandigarh's Sector 32 Government Hospital receiving bomb threat.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
"A mail suggested that there is a bomb inside the hospital. After we received the mail, we informed the higher authorities and police. All… pic.twitter.com/iCKXje1mbz
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों के साथ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। पुलिस ने तब भी केस दर्ज कर के मेल भेजने वाली की जाँच करने का प्रयास किया था। जाँच के दौरान हवाई जहाज में बम की सूचना देने के आरोप में एक 13 साल के नाबालिग को पकड़ा गया था। नाबालिग ने दिल्ली से टोरंटों जा रहे विमान में बम होने की सूचना दी थी। हालाँकि स्कूलों और अस्पतालों में बम की धमकी देने वाली ईमेल का सर्वर विदेश में पाया गया है। फ़िलहाल पुलिस इन हॉक्स मेल भेज रहे आरोपित की जाँच में जुटी है।