Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबम से उड़ा देंगे म्यूजियम… दिल्ली के 10 से ज्यादा संग्रहालयों को आई धमकी,...

बम से उड़ा देंगे म्यूजियम… दिल्ली के 10 से ज्यादा संग्रहालयों को आई धमकी, पुलिस आनन-फानन में जाँच में जुटी: चंडीगढ़ के अस्पताल को भी मेल पहुँचा

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। जिन संग्राहलयों का जिक्र ई-मेल में किया गया है उनकी तलाशी करवाई जा रही है। इसी के साथ वहाँ सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब म्यूजियमों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी दिल्ली के लगभग 15 संग्रहालयों को आई है। इसमें रेलवे म्यूजियम भी शामिल है। बुधवार (12 जून 2024) को ये धमकियाँ ई-मेल के जरिए दी गईं है। पुलिस ने FIR दर्ज करके धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। जिन संग्राहलयों का जिक्र ई-मेल में किया गया है उनकी तलाशी करवाई जा रही है। इसी के साथ वहाँ सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के रेल संग्रहालय सहित कई अन्य म्यूजियम को एक साथ ई-मेल भेजे गए। इन ई-मेल में म्यूजियम को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। ई-मेल की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने फ़ौरन ही मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी। जाँच में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु किसी म्यूजियम से नहीं मिली। पुलिस ने पड़ताल के बाद इसे हॉक्स डिक्लेयर किया है। अब दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर के ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ के एक अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी आई है। प्रशासन का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को बता दिया है। सारे मरीज सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों के साथ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। पुलिस ने तब भी केस दर्ज कर के मेल भेजने वाली की जाँच करने का प्रयास किया था। जाँच के दौरान हवाई जहाज में बम की सूचना देने के आरोप में एक 13 साल के नाबालिग को पकड़ा गया था। नाबालिग ने दिल्ली से टोरंटों जा रहे विमान में बम होने की सूचना दी थी। हालाँकि स्कूलों और अस्पतालों में बम की धमकी देने वाली ईमेल का सर्वर विदेश में पाया गया है। फ़िलहाल पुलिस इन हॉक्स मेल भेज रहे आरोपित की जाँच में जुटी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -