Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजचंदन यादव के बाद अब हर्ष पटेल गिरफ्तार: हर्ष राज हत्याकांड में बिहार पुलिस...

चंदन यादव के बाद अब हर्ष पटेल गिरफ्तार: हर्ष राज हत्याकांड में बिहार पुलिस की कार्रवाई, कॉलेज के बाहर पीट-पीट कर मार डाला था

हर्ष राज के मुख्य हत्यारोपियों में से एक अमन कुमार उर्फ अमन पटेल को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पटना लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हर्ष राज के मुख्य हत्यारोपियों में से एक अमन कुमार उर्फ अमन पटेल को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चंदन यादव नाम के आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस 3 हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि वो अन्य आरोपितों के नाम-पतों के सत्यापन और उनकी तलाश में जुटी है, जल्द ही जब्ती-कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। अमन पटेल पटना के मनेर का रहने वाला है।

पटना पुलिस ने अमन पटेल की गिरफ्तारी की सूचना दी। पटना पुलिस ने बताया है कि अमन पटेल ने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। पटना पुलिस ने अमन से पूछताछ के बाद बयान जारी किया है, जिसमें बताया है कि ‘अमन पटेल हॉस्टल में ही रहता है और पिछले साल दशहरा के मौके पर डांडिया खेल में हर्ष के दो-3 साथियों ने उससे और रबिश से मारपीट की थी। चंदन भी उसी की तरफ से लड़ रहा था। पिटाई की वजह से हमें बेईज्जती महसूस हो रही थी। इसके बाद हम लोगों ने हर्ष को पीटने की प्लानिंग की। ऐसे में लॉ कॉलेज कैंपस के बाहर हर्ष का इंतजार कर उसके साथ मारपीट की।’

इस मामले में पुलिस अभी 1-राजा बाबू उर्फ मयंक, सुपौल जिला निवासी, 2-शिवम उर्फ लक्ष्य, मधेपुरा जिला निवासी और प्रकृति आनंद उर्फ आरूस, बेगूसराय जिला निवासी की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि बाकी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वारंट-कुर्की की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में लॉ कॉलेज के सामने सोमवार (27 मई, 2024) को हर्ष राज नामक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। वो परीक्षा देकर बाइक से निकल रहे थे, तभी वहाँ आए एक दर्जन से भी अधिक अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गिरा दिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। इस मामले में बिहार पुलिस ने बिहटा के अम्हारा गाँव के रहने वाले चंदन यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए गिरफ्तार किया। हर्ष राज BN कॉलेज में पढ़ते थे। वो BA तृतीया वर्ष के छात्र थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -