दिल्ली में हुई हिंसा के बाद चाँद बाग के नाले से मिले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अंकित शर्मा के शव को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पहले जानकारी मिली कि वह अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे। फिर जानकारी मिली कि वह दंगाइयों को समझाने में लगे हुए थे। इसके बाद पता चला कि दंगाइयों ने उनको पकड़ कर ताहिर हुसैन के घर में खींचा था। फिर जानकारी सामने आई कि दंगाइयों ने अंकित शर्मा के साथ तीन अन्य लोगों को भी ताहिर के घर में खींंचा था। इसके बाद आज अंंकित शर्मा के पिता ने नया खुलासा करते हुए कहा कि अंकित शर्मा के शव को दंगाइयों ने मस्जिद से नाले में फेंका था।
अंकित शर्मा के पिता रविन्द्र शर्मा ने दिल्ली के दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए AAP नेता और नगर पार्षद ताहिर हुसैन के अलावे कई अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया है। रविन्द्र शर्मा ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि अंकित शर्मा के शव को मस्जिद से नाले में फेंका गया था। वहीं ने आज फॉरेंसिक टीम उस स्थान का निरीक्षण करने में लगी हुई है, जहाँ 26 फरवरी को इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंकित शर्मा का शव मिला था। दरअसल उनका शव नार्थ-ईस्ट दिल्ली के चाँद बाग इलाके में मिला था।
Delhi: A Forensic team is inspecting the spot where the body of Intelligence Bureau officer Ankit Sharma was found on 26th February. His body was found in #NortheastDelhi‘s Chand Bagh area. pic.twitter.com/72ARXfGzEe
— ANI (@ANI) February 28, 2020
अंकित के पिता रविन्द्र शर्मा ने प्रशासन से तारिक हुसैन की आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच कराने का आह्वान करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन ने अपने आवास पर गुंडों को इकट्ठा किया था। ये सभी ताहिर की छत से लगातार फायरिंग कर रहे थे और नीचे खड़े लोगों पर छत से पेट्रोल बम भी फेंक रहे थे, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में तनाव और डर का माहौल पैदा हुआ। थाने में दी गई एफआईआर के मुताबिक अंकित शर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार शाम 4.30 बजे अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी बीच अंकित ने दंगा प्रभावित क्षेत्र में अराजकता देखी तो वह अपने दोनों दोस्तों के साथ यह देखने के लिए आगे बढ़ गए कि क्या हो रहा है।
वहीं रविन्द्र ने यह भी बताया कि 25 फरवरी को देर शाम तक अंकित के घर नहीं लौटने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। वो पहले खजूरी खास, दयालपुर के नजदीकी पुलिस थानों में गए और बाद में आसपास के अस्पतालों में उनके बारे में पूछताछ की। इसके बाद पूरी रात उसकी खोज की गई, लेकिन अंकित कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 26 फरवरी को पुलिस में एक गुमशुदगी दर्ज कराई।
अंकित के पिता रविन्द्र शर्मा की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने हिंसा को बढ़ावा देने, आगजनी और अंकित की हत्या सहित कई मामलों नगर पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद ताहिर हुसैन के खजूरी इलाके में स्थित घर को सील कर दिया गया। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इसके बाद कार्रवाई करते हुए ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया। दरअसल हिंसा वाले दिन ताहिर हुसैन के घर से दंगाइयों ने नीचे खड़े लोगों पर और आस-पास में मौजूद हिंदुओं के मकानों पर पेट्रोल बम, ईंट-पत्थर बरसाए थे।
दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा के मुताबिक दिल्ली हिंदू-विरोधी हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 123 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मजदूरी करने दिल्ली आया था कल्लन का बेटा ताहिर, 20 साल में खड़ा कर लिया ‘दंगों का हेडक्वार्टर’