उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पूर्व कर्मचारियों ने दावा किया है कि मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार चलता था। यहाँ लड़कियों को लाने की जिम्मेदारी रिजॉर्ट के सहायक प्रबंधक अंकित पर होती थी।
रिजॉर्ट में काम करने वाली (जो अब जॉब छोड़ चुकी हैं) लड़कियों का आरोप है कि यहाँ उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता था। एक पूर्व कर्मचारी ने मीडिया में बताया:
“वह यहाँ मई-जून में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर गई थी। वहाँ पर घिनौनी हरकतें बहुत होती थीं। लड़कियों को गंदी से गंदी गाली दी जाती थी। उनके साथ गलत व्यवहार होता था। तीन-चार दिन में उनकी वाइफ भी आती थीं और कहती थीं, तुम यहाँ पर जॉब मत करो।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में सामने आई वॉट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि पुलकित आर्य ने अंकिता को खुद के कमरे के साथ बने ज्वाइंट रूम में शिफ्ट करने को कहा था। यहाँ उसने कथित तौर पर अंकिता के साथ गलत हरकत की थी और बाद में उससे माफी माँगी थी।
उधर, मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि यहाँ जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार भी चलता था। कर्मचारी ने दावा किया कि निष्कासित भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित स्टाफ को मानसिक रूप से परेशान करता था। उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर काम से निकाल देता था। कर्मचारियों से बहुत ही बदतमीजी से बात करता था।
पौड़ी गढ़वाल जिले के गंगा-भोगपुर क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट में चल रही अवैध गतिविधियों के संबंध में दो पूर्व कर्मचारियों (दंपत्ति) ने जाँच कर रहे अधिकारियों को बताया, “हमने रिजॉर्ट के अंदर खुद जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार होते हुए देखा है।”
उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान को लेकर मीडिया से भी बात की। टेलीफोन कॉल की कुछ क्लिप, जिसमें उन्होंने रिजॉर्ट में चल रही अवैध गतिविधियों के बारे में बताया है, वह वायरल हो गए हैं। पुलकित आर्य और उसके रिजॉर्ट के बारे में खुलासा करने वाला दंपत्ति अब उत्तर प्रदेश में रह रहा है। दो महीने पहले वे रिजॉर्ट में थे। उन्होंने कहा:
“(पुलकित) आर्य अक्सर कुछ वीआईपी गेस्ट को रिजॉर्ट में लाता था और लड़कियों को उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए कहता था। यहाँ उन्हें ड्रग्स, महँगी शराब परोसी जाती थी।”
अंकिता भंडारी मर्डर और पुलकित आर्य का रिजॉर्ट: पूरा मामला
बता दें कि उत्तराखंड की अंकिता भंडारी पिछले कुछ दिनों से लापता थीं। वह पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं। आरोप है कि यहाँ उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देने को कहा गया था, जब उन्होंने बात नहीं मानी तो उनकी हत्या कर दी गई।
इस हत्या मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता हैं। पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।