Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजअरुणाचल प्रदेश: 15 दिन में सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 5...

अरुणाचल प्रदेश: 15 दिन में सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 5 की मौत, 4 शव बरामद

सेना के जवानों को ले जाने वाला एडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) सिंगिंग गाँव के पास सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स‍िंग‍िंग गाँव तुतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्‍टर अपने नियमित उड़ान पर था।

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार(21 अक्टूबर 2022) सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्‍टर में 5 जवान सवार थे। न्‍यूज 18 की र‍िपोर्ट के मुताबिक, इनमें से चार के शव बरामद कर ल‍िए गए हैं। एक की तलाश जारी है। इनमें से 2 पायलट हैं।

जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को ले जाने वाला एडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) सिंगिंग गाँव के पास सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स‍िंग‍िंग गाँव तुतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्‍टर अपने नियमित उड़ान पर था।

पूर्वोत्‍तर के स्‍थानीय न्‍यूज पोर्टल के अनुसार, एएलएच रूद्र पर मेजर विकास भांबू और मेजर मुस्तफा के रूप दो पायलट सवार था। इसके साथ ही तीन तकनीशियन भी इसमें सवार थे। हेलीकॉप्‍टर ने लिकाबली शहर से उड़ान भरी थी और चीनी सीमा से लगभग 35 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना वाली जगह सडक मार्ग से कनेक्‍टेड नहीं है। इस वजह से बचाव व राहत कार्य में भी परेशानी आई।

अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने सुबह कहा, ”दुर्घटना स्थल एक पहाड़ी क्षेत्र है, और खोज और बचाव दल को घटनास्थल तक पहुँचने में समय लगेगा।”

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में भारतीय सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर मिली! मेरी गहरी प्रार्थना।

इस महीने राज्य में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के एक पायलट वीरगति को प्राप्‍त हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’...

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

पटाखे बुरे, गाड़ियाँ गलत, इंडस्ट्री भी जिम्मेदार लेकिन पराली पर नहीं बोलेंगे: दिल्ली के प्रदूषण पर एक्शन के लिए ‘लिबरल’ दिमाग के जाले साफ़...

दिल्ली में प्रदूषण को रोकना है तो सबसे पहले उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना होगा जो इसके जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ बोलना होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -