जम्मू-कश्मीर में आग से अपने पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश में सेना के एक अधिकारी ने अपनी जान दाँव पर लगा दी। दरअसल, बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र में अपने पालतू कुत्ते को आग से बचाते वक्त मेजर अंकित बुद्धराज बुरी तरह जल गए। मेजर अंकित ने अपनी पत्नी और कुत्ते को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन दुर्भाग्यवश इसके बाद मेजर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गुलमर्ग में पालतू कुत्ते को आग से बचाने की कोशिश में सेना का एक अधिकारी शहीदhttps://t.co/dtuNiqtv7r
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) March 1, 2020
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शनिवार (फरवरी 29, 2020) करीब 2 बजे अचानक ही मेजर अंकित बुद्धराज के घर में आग लग गई थी। घटना के समय घर के अंदर ही मौजूद मेजर अंकित ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत अपनी पत्नी और एक कुत्ते को आग से बचाते हुए सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया।
इसके बाद वह फिर आग से घिरे अपने घर के दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए चले गए। तब तक आग पूरे घर में तेजी से फैल गई थी। दूसरे कुत्ते को बचाने की कोशिश में मेजर अंकित का शरीर 90% आग से झुलस गया। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि उनकी पत्नी और दोनों कुत्ते सुरक्षित हैं। मेजर अंकित गुलमर्ग के एसएसटीसी में अटैच थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेजर अंकित के शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल में भेजा। पुलिस अभी आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बता रही है।