J&K: श्रीनगर और अवंतीपोरा हाई अलर्ट पर, आतंकियों के निशाने पर हैं एयरबेस

श्रीनगर और अवंतीपोरा में अलर्ट जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपोरा में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। एएनआई ने ट्वीट किया है कि सरकारी सूत्रों के अनुसार श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस खतरे की आशंका जताई है। सूचना मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियाँ हाइ अलर्ट पर हैं और एयरबेस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1129230758051237888?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/TimesNow/status/1129235639516389378?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियाँ से खबरें आ रही हैं कि गुरुवार (मई 16, 2019) को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुआ जबकि दो अन्य के जख्मी होने की खबर हैं। आतंकियों और जवानों में हुई क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय युवक की भी मौत हुई है।

https://twitter.com/rkp_lucknow/status/1129226156656549889?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI/status/1128986309823991809?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि इससे पहले रविवार को शोपियाँ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया था। इन आतंकियों के हिंद सीतापुर इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुए थे। इस दौरान आतंकियों ने गोलियाँ चलाईं और सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया