Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजफर्जीवाड़े को लेकर वक्फ बोर्ड के 8 मेंबर पर केस: बारांबकी में 'मस्जिद ढहाने'...

फर्जीवाड़े को लेकर वक्फ बोर्ड के 8 मेंबर पर केस: बारांबकी में ‘मस्जिद ढहाने’ का रच रहे थे प्रोपेगेंडा

अधिकारियों ने बताया है कि आरोपितों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर राजस्व विभाग की किसी रिपोर्ट के बिना सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति के रूप पंजीकृत कराया था।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सपा जैसे राजनीतिक दल ‘100 साल पुरानी मस्जिद’ ढहाने का प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। अब रामसनेही घाट के तहसील परिसर में बने अवैध निर्माण में वक्फ बोर्ड का फर्जीवाड़ा सामने आया है। अवैध कब्जे को वक्फ संपत्ति घोषित करने के मामले में पुलिस ने बोर्ड के 8 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाराबंकी पुलिस ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निरीक्षक समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में अधिकारी ने आरोप लगाया है कि 8 सदस्यों ने एक मस्जिद को वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत कराने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की और धोखाधड़ी का सहारा लिया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि आरोपितों ने वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत तहसील परिसर में अवैध रूप से एक ढाँचा बनवाया। उन्होंने दावा किया कि दस्तावेजों में हेराफेरी कर राजस्व विभाग की किसी रिपोर्ट के बिना उन्होंने सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति के रूप पंजीकृत कराया था।

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बाराबंकी में प्रशासन द्वारा मस्जिद गिराने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जाँच की माँग की थी। ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के कार्यकारी महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने एक बयान में कहा था, “रामसनेही घाट तहसील में सदियों पुरानी (100 वर्ष पुरानी) गरीब नवाज मस्जिद को प्रशासन ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के सोमवार (17 मई 2021) की रात पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया।

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट तहसील में स्थित मस्जिद को ध्वस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी। बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने कहा कि ये मस्जिद सुन्नी वक्फ बोर्ड के तहत पंजीकृत थी। फारूकी ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा था, “यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि शक्तियों का दुरुपयोग भी है। साथ ही हाईकोर्ट द्वारा पारित अप्रैल 24, 2021 के आदेश का पूर्ण उल्लंघन है। उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड इस मस्जिद का पुनर्निर्माण करने, उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जल्द ही हाईकोर्ट में मामला दायर करेगा।”

विपक्षी दल कॉन्ग्रेस और समाजवादी पार्टी भी इस घटना को लेकर हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना अयाज अहमद ने भी दावा किया था कि रामसनेही घाट स्थित गरीब नवाज मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने इसे शर्मनाक घटना करार देते हुए कहा कि बाराबंकी हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने सोमवार (मई 17, 2021) की रात कोरोना कर्फ्यू की आड़ में रामसनेही घाट की गरीब नवाज मस्जिद को ‘शहीद’ कर दिया। पुलिस ने इस मामले को सियासी रंग देने वाले कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कॉन्ग्रेसी नेताओं को गुरुवार (20 मई 2021) को हिरासत में लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -