समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीड़िता की चाची ने बताया, “बच्ची ट्यूशन से आते समय लापता हो गई थीं। उसके पिता ने उसे हर जगह ढूँढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। वह पुलिस के पास गए। पुलिस ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। उसके बाद उन्हें जयनगर थाने जाने को कहा गया। जब बच्ची मिली तो उसके शरीर पर कई चोटें थीं, उसके हाथ-पैर टूटे हुए थे।”
#WATCH | West Bengal: A minor girl allegedly raped in South 24 Parganas Her aunt says, "The body (of the girl) has several injuries on the body, limbs have been broken…she went missing while coming back from the tuition…Her father tried to find her everywhere but when he was… pic.twitter.com/3wB4jfYWin
— ANI (@ANI) October 6, 2024
बता दें कि दक्षिण 24 परगना में इस घटना के बाद से काफी बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आक्रोशित भीड़ को शांत करवाकर कानून व्यवस्था को नियंत्रित कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस घटना पर बरुईपुर एसपी पलाश चंद्र का भी बयान आया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से अवगत कराते हुए कहा है कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर बहुत गंभीर है और मामले की जाँच की जा रही है।
South 24 Parganas, West Bengal | On the body of a girl found in a canal in South 24 Parganas, Baruipur SP Palash Chandra Dhali said, "The body of a girl was found after which there was anger among the local people. We have controlled the law and order situation. Yesterday evening… pic.twitter.com/3X1Gxf0Bri
— ANI (@ANI) October 6, 2024
वहीं राज्य में विपक्षी दल ममता सरकार को पहले आरजी कर मामला और अब नाबालिग लड़की की हत्या मामले में घेर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया है कि इस मामले में लड़की के साथ बलात्कार हुआ था और सीएम बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि समय पर कार्रवाई न किए जाने के कारण बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है।
बच्ची की हत्या और रेप
गौरतलब है कि दक्षिण 24 परगना के कृपाखाली गाँव में शुक्रवार (4 अक्टूबर, 2024) को 10 वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी। बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं आई। इस मामले में परिजनों ने FIR भी दर्ज करवाई थी। बच्ची की लाश शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को सुबह नहर के पास बरामद हुई थी। उसकी लाश पर चोट के कई निशान थे। नाबालिग का शव बरामद होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन पर लाठियाँ बरसाईं और इस तरह उन्हे शांत कराया गया। इस मामले में पुलिस ने मुस्तकीन सरदार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है मुस्तकीन से अभी पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि उसने कत्ल की बात को स्वीकार कर लिया है, लेकिन रेप की बात से इनकार कर रहा है। अब पुलिस आगे अपनी जाँच के आधार पर कार्रवाई करेगी।