Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेशी कामगार नहीं चलेंगे: बंगलुरु में बंग-भाषी घरेलू नौकरों के खिलाफ जारी फरमान

बांग्लादेशी कामगार नहीं चलेंगे: बंगलुरु में बंग-भाषी घरेलू नौकरों के खिलाफ जारी फरमान

बंगाली समुदाय के लोग भी भारतीय बंगाली और बांग्लादेशी में अंतर कर पाने में मुश्किल की बात को स्वीकार करते हैं। इसके अलावा कई सोसाइटियों ने अपनी तरफ से भी संदिग्ध बांग्लादेशियों के बारे में रिक्रूटमेंट एजेंसियों, महानगर पालिका और पुलिस को ईमेल किया है।

बंगलुरु में अपार्टमेंट सोसाइटियों ने ऐसे सभी लोगों को नौकरी पर न रखने का फैसला किया है जो बाद में बांग्लादेशी अवैध प्रवासी निकल सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने यहाँ घरेलू नौकर, सिक्योरिटी गार्ड समेत कामगार भेजने वाली नौकरी एजेंसियों को निर्देश भेजा है कि उनकी सोसाइटी में बंगाली बोलने वाले लोगों को काम पर न भेजा जाए, क्योंकि बाद में वे अगर बांग्लादेशी निकले तो उन्हें नौकरी पर रखने वाले मालिकों, यानि अपार्टमेंट सोसाइटी के निवासियों, के लिए भी क़ानूनी पचड़े में फँसने की संभावना हो सकती है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय लेने वाली सोसाइटियाँ मुख्यतः वाइटफ़ील्ड, मराठाहल्ली और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में स्थित हैं। यह तीनों इलाके बंगलुरु के टेक कॉरिडोर कहे जाते हैं, जहाँ आईटी इंडस्ट्री के ऑफिस और उन्हीं के आसपास उनमें काम करने वाले लोगों के रिहाइशी इलाके हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह निर्णय बंगलुरु पुलिस की अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद लिया गया है। हाल ही में बंगलुरु पुलिस ने बड़े पैमाने पर धरपकड़ अभियान चलाते हुए बांग्लादेशी अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया था।

फॉरेनर्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिए गए अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है। पूरी कार्रवाई बंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच (सीसीबी, सिटी क्राइम ब्रांच) द्वारा की गई है

इसके अलावा अवैध अप्रवासियों की समस्या से त्रस्त कर्नाटक सरकार ने और भी कई कदम उठाए हैं, जिनमें कर्नाटक में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स) की कवायद किए जाने की हिमायत और बंगलुरु शहर के लिए खुद की अलग एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) शामिल हैं। राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने इस आशय से घोषणा भी की थी। गौरतलब है कि कर्नाटक के पास पहले से ही एक एटीएस पूरे प्रदेश के लिए है।

कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने दावा किया था कि बंगलुरु और मैसूर शहर जिहादी गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं। उन्होंने इन राज्यों में आतंकियों के स्लीपर सेल सक्रिय होने की बात कही थी। उन्होंने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन का नाम भी लिया।

अपार्टमेंट सोसाइटियों के इस मौजूदा कदम को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ही रिपोर्ट में यह ज़िक्र है कि बंगाली समुदाय के लोग भी भारतीय बंगाली और बांग्लादेशी में अंतर कर पाने में मुश्किल की बात को स्वीकार करते हैं। इसके अलावा कई सोसाइटियों ने अपनी तरफ से भी संदिग्ध बांग्लादेशियों के बारे में रिक्रूटमेंट एजेंसियों, महानगर पालिका और पुलिस को ईमेल किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -