Sunday, September 22, 2024
Homeदेश-समाजबेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की निर्मम हत्या… शव के 30 टुकड़े फ्रिज...

बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की निर्मम हत्या… शव के 30 टुकड़े फ्रिज में सड़ते मिले, बदबू से हुआ खुलासा: लोगों को याद आया श्रद्धा वॉकर केस

मौजूदा मामला 27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर नामक महिला की हत्या की याद दिलाता है। आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई 2022 को लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। आफताब ने राष्ट्रीय राजधानी में 18 अलग-अलग स्थानों पर उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में शनिवार (21 सितंबर) को एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई। उसकी लाश को 20 से 40 टुकड़ों में काटकर घर के फ्रीज में रखा गया था। मृतका की पहचान 29 वर्षीय महालक्ष्मी के रूप में हुई है। माना जाता है कि महालक्ष्मी की हत्या करीब 15 दिन पहले की गई थी।

इस साल 2 सितंबर से उसका फोन बंद था। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस को बुलाया गया और आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई। पुलिस ने मानव अंगों को बरामद किया है। इनमें कीड़े लगे हुए थे। पुलिस ने मामले की जाँच में फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है।

इस साल की शुरुआत में महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थी और बेंगलुरु में अकेली रह रही थी। वह नेपाल की मूल निवासी थी। पीड़िता की एक 4 साल की बेटी है, जो उसके पूर्व पति के साथ रहती है। मामले की जानकारी मिलने पर हेमंत भी घटनास्थल पर पहुँचा। बताया जाता है कि वह हर पखवाड़े अपने बच्चे के साथ महालक्ष्मी के घर आता था।

परेशान करने वाली इस घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया, “महालक्ष्मी का फोन 2 सितंबर से बंद था। जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो उनकी माँ और बहन चिंतित हो गईं और घर आ गईं।” उन्होंने बताया, “जब हमने दरवाज़ा खोला तो हमने देखा कि फर्श पर कीड़े रेंग रहे थे और पूरा फर्श पीड़ित के खून से चिपचिपा था। यह खून रेफ्रिजरेटर के दरवाज़े से टपक रहा था।”

पुलिस ने आगे बताया कि महिला के पैरों को काटकर घर में रखे रेफ्रिजरेटर के ऊपर रख दिया गया था। वहीं, शरीर के बाकी हिस्सों को बीच के सेल्फ में रख दिया गया था। सिर को रेफ्रिजरेटर के नीचे रखा गया था। इस घटना को जिसने भी देखा या सुना, वह दंग रह गया। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

मौजूदा मामला 27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर नामक महिला की हत्या की याद दिलाता है। आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई 2022 को लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। आफताब ने राष्ट्रीय राजधानी में 18 अलग-अलग स्थानों पर उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कैमरा उठाकर निकलो, 45 दिन तक घुसना मत’ : इजरायल ने वेस्ट बैंक में Al Jazeera के ब्यूरो पर लगाया ताला, राष्ट्रीय सुरक्षा के...

यह छापेमारी इज़रायल की अदालत के आदेश के तहत की गई, जिसमें कहा गया था कि अल जज़ीरा की रिपोर्टिंग इज़रायल की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है।

‘ 11 दिन उपवास रखकर करूँगा प्रायश्चित’ : तिरुपति प्रसाद विवाद से आहत होकर डिप्टी CM पवन कल्याण ने लिया संकल्प, वेंकटेश्वर भगवान से...

पवन कल्याण ने अपने बयान में कहा कि वह इस घटना से आहत हैं और भगवान वेंकटेश्वर से प्रायश्चित के रूप में क्षमा माँगेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -