ऑफिस में घुस बदमाशों ने BJP नेता पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियाँ, अस्पताल में मौत: दिल्ली पुलिस जाँच में जुटी, इलाके में दहशत

भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या (फोटो साभार: भास्कर)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 60 वर्ष के थे। घटना के समय वह अपने ऑफिस में मौजूद थे। तभी हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसा दीं। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला दिल्ली के द्वारका इलाके के बिंदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। तभी शाम करीब 7:30 बजे बाइक सवार हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इलाज के लिए उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमलावरों ने सुरेंद्र मटियाला को 6 गोलियाँ मारी थीं। मटियाला दिल्ली नगर निगम में पार्षद व काउंसलर रह चुके हैं। फिलहाल वह नजफगढ़ जिले के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे।

इस घटना पर द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्षधन का कहना है कि शुरुआती जाँच में सामने आया है कि सुरेंद्र मटियाला को कई गोलियाँ मारी गईं। मामले की जाँच की जा रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रहीं हैं। क्राइम ब्रांच को जाँच के लिए बुलाया गया है। सुरेंद्र मटियाला की हत्या क्यों की गई, इस मामले में जाँच चल रही है। पुलिस सभी एंगल से जाँच कर रही है। फिलहाल शव पुलिस के कब्जे में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस के आसपास भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जाँच को आगे बढ़ा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया