Friday, August 30, 2024
Homeदेश-समाजमौका दुर्गा पूजा का, आंध्र के मंदिर में चल रहा था ईसाई उपदेश का...

मौका दुर्गा पूजा का, आंध्र के मंदिर में चल रहा था ईसाई उपदेश का वीडियो: गुस्साए लोगों ने फोड़ी LED स्क्रीन, कार्रवाई की माँग

''विजयवाड़ा के कनक दुर्गा मंदिर में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर नवरात्रि पर्व के लाइव टेलीकास्ट के दौरान ईसाई उपदेशक को स्क्रीन पर दिखाने से नाराज हिंदुओं ने पथराव कर एलईडी को तोड़ दिया।"

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दशहरा उत्सव के दौरान हिंदू भक्त कनक दुर्गा मंदिर में लगाई गई LED स्क्रीन पर ईसाई उपदेश का वीडियो देखकर भड़क गए। दरअसल, हजारों हिंदू भक्त दशहरा उत्सव देखने के लिए आयोजन स्थल पर आए थे, लेकिन LED स्क्रीन पर नवरात्रि के पहले दिन ईसाई धर्म प्रचारक को देखकर आक्रोशित हो गए। उन्होंने स्क्रीन पर पथराव उसे तोड़ दिया।

भाजपा प्रवक्ता एसजी सूर्या ने ट्वीट किया कि गुस्साए भक्तों ने एलईडी स्क्रीन को तोड़ दिया है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग भी की है। उन्होंने लिखा, ”विजयवाड़ा के कनक दुर्गा मंदिर में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर नवरात्रि पर्व के लाइव टेलीकास्ट के दौरान ईसाई उपदेशक को स्क्रीन पर दिखाने से नाराज हिंदुओं ने पथराव कर एलईडी को तोड़ दिया।”

भाजपा प्रवक्ता ने स्थानीय लोगों पर संदेह व्यक्त करते हुए आगे कहा, “यह एक लोकल केबल ऑपरेटर का करतूत लगती है, जिसे यह काम सौंपा गया था।” कथित तौर पर, कनक दुर्गा मंदिर के अधिकारियों ने हर साल की तरह इस बार भी एक स्थानीय केबल ऑपरेटर को मंदिर परिसर की दीवारों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर दशहरा समारोह दिखाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिया था।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जिला कलेक्टर जे निवास ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। इस मामले में लापरवाही की गई।” उन्होंने कहा, ”हम इसकी जाँच कर रहे हैं। मामला आईपीसी की धारा 295 (1ए) के तहत दर्ज कर लिया गया है। जाँच के दौरान इसमें बदलाव किया जा सकता है। जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती, हम यह नहीं कह सकते कि यह साजिश है या फिर कुछ और।”

मंदिर के अधिकारियों ने बताया आकस्मिक घटना

इस बीच, मंदिर के अधिकारियों ने इस घटना को पूरी तरह से ‘आकस्मिक’ बताया है। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी डी ब्रमरम्बा ने कहा, “हमें भक्तों और पुलिस से पता चला है कि यह वीडियो कथित तौर पर Philadelphia AG Church के एक उपदेशक का है, जिसे एलईडी स्क्रीन पर चलाया गया था।” Endowments Department (ईओ) ने बताया, “पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि यह पूरी तरह से आकस्मिक था, क्योंकि ऑपरेटर लाइव टेलीकास्ट खत्म होने के बाद स्विच ऑफ करना भूल गया था। यह गलती से चलाया गया था।”

हालाँकि, श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम (SDMSD) ने पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने और पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लेने के बाद भी घटना की जाँच के आदेश दिए हैं। विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बथिनी श्रीनिवासुलु ने भी बताया कि स्क्रीन पर गलती से ईसाई उपदेशक का कार्यक्रम चलाया गया था, लेकिन अगर इसे जानबूझ कर चलाया गया है, तो उस शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, भाजपा नेता विष्णुवर्धन रेड्डी ने इस घटना को Endowments Department के अधिकारियों की ओर से की गई लापरवाही करार दिया है। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब तक घर-सड़कों पर न दिखे मगरमच्छ, मॉनसून लगता आधा-अधूरा: विश्वामित्र नदी है आशियाना, इसलिए बाढ़ आते ही वडोदरा भ्रमण पर निकल जाते हैं...

वडोदरा में 14 मगरमच्छों को 4 दिन के भीतर रेस्क्यू किया गया। सबसे लंबा मगरमच्छ कारेलीबाग का था, जो करीब 15 फीट लंबा था।

हिंदुओं को चुन-चुनकर बनाया निशाना, पर बांग्लादेश में ‘क्रांति का कुत्ता’ बन भौंक रहा न्यूजलॉन्ड्री: कहा- भारतीय मीडिया ने हिंसा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया

न्यूज़लॉन्ड्री ने न सिर्फ बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा को कमतर दिखाने का प्रयास किया, बल्कि उसने भारतीय मीडिया को ही निशाना बनाने की कोशिश की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -