खबरें चल रही ऐन कि अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को नौकरी में पुनः बहाल कर दिया गया है। ये भी बताया जा रहा था कि उनका ट्रांसफर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कर दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है। उनके पति भी CISF में ही हैं। इनके 2 बच्चे भी हैं। उन्हें पुनः बहाल किए जाने का विरोध भी हो रहा है।
हालाँकि, CISF ने अब सफाई देते हुए इन खबरों का खंडन किया है। सुरक्षा एजेंसी ने मीडिया के दावों को नकारते हुए कहा था कि कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जाँच भी चल रही है।
बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बन गई हैं। उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ते हुए उन्होंने कॉन्ग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 74,000 से भी अधिक मतों से हराया है। अब सामने आ रहा है कि CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को तुरंत बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुँच कर सेवा ज्वाइन करने का आदेश देने वाली खबर गलत है। इस मामले में उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उन पर पूर्ववर्ती IPC की धारा-323 (मारपीट) और 341 (रास्ता रोकने) की धाराएँ लगाई गई थीं।
कुलविंदर कौर का परिवार ब्यास नदी के किनारे स्थित मंड महिवाल गाँव का रहने वाला है। उनका भाई शेर सिंह ‘किसान मजदूर संघर्ष कमिटी’ का ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी है। ये संगठन मोदी सरकार के खिलाफ हुए ‘किसान आंदोलन’ में भी खासा सक्रिय था। ये घटना 7 जून, 2024 की है। कुलविंदर कौर का कहना था कि कंगना रनौत ने ‘किसान आंदोलन’ के दौरान पंजाबी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसी गुस्से में उन्होंने उन्हें थप्पड़ मारा।
CISF constable Kulwinder Kaur, who allegedly slapped BJP MP Kangana Ranaut, is still suspended and a departmental inquiry against her is still on: CISF
— ANI (@ANI) July 3, 2024
कुलविंदर कौर का परिवार कई बार कह चुका है कि उन्हें कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है, माफ़ी माँगना तो दूर की बात नहीं है। कुलविंदर कौर की माँ वीर कौर ‘किसान आंदोलन’ में बैठी थी। वीर कौर ने कहा था कि कहा था, “मेरी बेटी ने जो किया वो ठीक किया।” कंगना रनौत ने इसके बाद पंजाब में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताई थी। उन्होंने बताया था कि कुलविंदर कौर ने उन्हें गाली भी दी थी। CISF ने अब कुलविंदर कौर को फिर से सेवा में बहाल नहीं किया है।