उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (15 सितंबर) को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मथुरा के कोसीकलां में 814 करोड़ की लागत से बने पेप्सिको इंडिया के सबसे बड़े ‘ग्रीनफिल्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट’ का वर्चुअल उद्घाटन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में पेप्सिको का यह सबसे बड़ा निवेश है, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। साथ ही इससे 5,000 से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।
Chief Minister Yogi Adityanath virtually inaugurates Pepsico India’s “largest greenfileds foods manufacturing plant,” in Lucknow. pic.twitter.com/T3WwZTa5p4
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस इकाई का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि इस निवेश से न केवल पेप्सिको को लाभ होगा, बल्कि युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इससे आत्मनिर्भरता और स्वावलम्बन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कोसीकलां आज अपनी छवि से उबर कर नए युग में प्रवेश कर रहा है।
Happy to inaugurate this unit, I am confident that this investment will not only benefit PepsiCo, but also bring in opportunities for the youth…Administration should ensure the timely disbursement of incentives to them (PepsiCo): CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/g19vzlFfsL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2021
सीएम ने कहा, ”यह वही कोसीकलां है, जहाँ वर्ष 2012 में दंगे हुए थे। उस वक्त यहाँ व्यापक जन-धन की हानि हुई थी। जब सोच नकारात्मक होती है तो दंगे, अराजकता और अव्यवस्था फैलती है। जब सरकार की सोच सकारात्मक होती है तो निवेश बढ़ता है। यह निवेश रोजगार के अवसर पैदा करता है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से रोजगार के साथ-साथ लाखों किसानों के जीवन में भी परिवर्तन आएगा। जो किसान अपने उत्पाद को लेकर भटकते थे उन्हें पेप्सिको इंडिया उत्पाद का उचित दाम देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। यहाँ का जो भी उत्पाद जहाँ पहुँचेगा ब्रज भूमि की अपनी याद को भी वहाँ तक पहुँचाने में योगदान देगा। कोसीकलां में इतना बड़ा प्लांट आलू उत्पादक किसानों के लिए नया मील का पत्थर होने जा रहा है।
बता दें कि पेप्सिकों प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, इंडस्ट्री विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पेप्सिकों के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।