आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। ताहिर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों का वह मुख्य सरगना बनकर उभरा है। चश्मदीदों के अनुसार उसकी इमारत में करीब तीन हजार दंगाई जमा थे जिन्होंने हिंदुओं को निशाना बनाया। दिल्ली पुलिस ने तारिक रिजवी, लियाकत और रियासत को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार लियाकत और रियासत दिल्ली दंगों में संलिप्त थे। वहीं तारिक पर ताहिर हुसैन को पनाह देने का आरोप है। दंगों में अपनी भूमिका सामने आने के बाद ताहिर फरार हो गया था।
Delhi Police Official: Police is interrogating one of them for hiding suspended AAP Councilor Tahir Hussain. The AAP councilor is under police custody in connection with Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma murder case. https://t.co/aayRICCJlW
— ANI (@ANI) March 7, 2020
लियाकत और रियासत के दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन से तार जुड़े हैं। पुलिस इनमें से एक से ताहिर हुसैन को छिपाने को लेकर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (मार्च 05, 2020) को ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को ताहिर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ताहिर को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। सात दिन की पुलिस रिमांड पर चल रहे ताहिर हुसैन की घटना वाले दिन की जानकारी निकालने पर शुक्रवार को मामले की जाँच कर रही एसआईटी को काफी कुछ जानकारियाँ हासिल हुई हैं।
दिल्ली में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 690 एफआईआर दर्ज की है। 48 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए है। 2193 लोग हिरासत में लिए गए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं। दंगों में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में जाफराबाद में पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला मोहम्मद शाहरुख़ और बीस साल के दिलबर सिंह नेगी को काटने के बाद आग में झोंकने का आरोपित शाहनवाज भी है। बलिदानी कॉन्स्टेबल रतनलाल और पुलिस पर हमला करने वाले दंगाइयों की पहचान किए जाने की बात भी कही जा रही है।