पंजाब के गुरदासपुर में 30 साल के दिहाड़ी मजदूर को बेरहमी से पीटे जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी 25 अगस्त को दी। उन्होंने बताया कि इस घटना की बाबत उन्होंने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जैकब मसीह नाम के पादरी का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि पादरी ने शरीर से बुरी आत्मा निकालने के नाम पर युवक को पीटा। इस दौरान उसके साथ 8 लोग और भी शामिल थे।
पीड़ित मजदूर की पहचान सैमअुल मसीह के नाम से हुई। वो गुरदासपुर धरीवाल के सिंहपुरा गाँव का था। पुलिस ने बताया कि उसे दौरे आते थे और वो चिल्लाता था। इन्हीं कारणों से उसके परिजनों ने जैकब मसीह को संपर्क किया कि वो लोग घर में आकर प्रार्थना करवा दें।
This Pastor called Jacob Masih and his assistants killed a man in Gurdaspur, Punjab. He was beaten to death in the name of exorcism. The dead man was possessed by a demon according to them.
— Siddharth's Echelon (@SiddharthKG7) August 25, 2024
Dekh tere Punjab ki haalat kya ho gayi Maan! pic.twitter.com/OGPXyNkdFc
जैकब मसीह ने परिवार की बात सुनी और बुधवार को प्रार्थना कराने का दिन दिया। जैकब ने यह भी परिवार के मन में डाला कि सैमुअल के भीतर शैतान घुस गया है और वो लोग उसे पीट -पीटकर बाहर निकालेंगे। पादरी ने इस तरह परिवार का ब्रेनवॉश किया कि परिजन भी मान गए कि पीटने से सैमुअल को कुछ नहीं होगा।
इसके बाद जैकब और उसके 8 साथियों ने मिकर सैमुअल को ताबडतोड़ मारा। इलाज के नाम पर उसे इतना पीटा गया कि वहीं मौके पर ही सैमुअल की मौत हो गई। परिजनों को अगले दिन उन्हें शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। घटना से उबरने के बाद सैमुअल की माँ और पत्नी ने जैकब मसीह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
A 30-year-old man named Samuel was thrashed to death in Punjab’s Gurdaspur district allegedly by a pastor identified as Jacob Masih and eight others in an attempt “to get his body rid of the devil”.
— ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️Saka Nakodar:4Feb86 ਸਾਕਾ ਨਕੋਦਰ:੪ਫ਼ਰਵਰੀ੮੬ (@sakanakodar) August 25, 2024
Samuel, a daily wager, was badly beaten and died on the spot. https://t.co/zaZUEfg890 pic.twitter.com/InXKvBWjHA
पुलिस ने शव को निकलवाकर पहले पोस्टमार्टम कराया और फिर पादरी व 8 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिदा की उपयुक्त धाराओं के अंतर्गत केस को दर्ज कर लिया।
मालूम हो कि यूएसए के अटलांटा से भी ऐसा मामला 9 जनवरी को सामने आया था। साउथ कोरियन महिला ट्रंक में मिली थी। छानबीन में पता चला था कि एक संगठन द्वारा उसे वादा किया गया था कि वो उसे ईश्वर से मिलाएँगे। हालाँकि बाद में राक्षस की आत्मा मारकर भगाने के नाम पर उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।