Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'शैतान घुसा है शरीर में, पीट-पीटकर निकाल दूँगा' : पंजाब में पादरी ने 30...

‘शैतान घुसा है शरीर में, पीट-पीटकर निकाल दूँगा’ : पंजाब में पादरी ने 30 साल के दिहाड़ी मजदूर को उतारा मौत के घाट, 9 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सैमुअल दौरे आते थे और वो चिल्लाता था। इन्हीं कारणों से उसके परिजनों ने जैकब मसीह को संपर्क किया कि वो लोग घर में आकर प्रार्थना करवा दें। जैकब मसीह ने परिवार की बात सुनी और उनके मन में डाल दिया कि सैमुअल के भीतर शैतान घुस गया है और वो लोग उसे पीट -पीटकर बाहर निकालेंगे।

पंजाब के गुरदासपुर में 30 साल के दिहाड़ी मजदूर को बेरहमी से पीटे जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी 25 अगस्त को दी। उन्होंने बताया कि इस घटना की बाबत उन्होंने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जैकब मसीह नाम के पादरी का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि पादरी ने शरीर से बुरी आत्मा निकालने के नाम पर युवक को पीटा। इस दौरान उसके साथ 8 लोग और भी शामिल थे।

पीड़ित मजदूर की पहचान सैमअुल मसीह के नाम से हुई। वो गुरदासपुर धरीवाल के सिंहपुरा गाँव का था। पुलिस ने बताया कि उसे दौरे आते थे और वो चिल्लाता था। इन्हीं कारणों से उसके परिजनों ने जैकब मसीह को संपर्क किया कि वो लोग घर में आकर प्रार्थना करवा दें।

जैकब मसीह ने परिवार की बात सुनी और बुधवार को प्रार्थना कराने का दिन दिया। जैकब ने यह भी परिवार के मन में डाला कि सैमुअल के भीतर शैतान घुस गया है और वो लोग उसे पीट -पीटकर बाहर निकालेंगे। पादरी ने इस तरह परिवार का ब्रेनवॉश किया कि परिजन भी मान गए कि पीटने से सैमुअल को कुछ नहीं होगा।

इसके बाद जैकब और उसके 8 साथियों ने मिकर सैमुअल को ताबडतोड़ मारा। इलाज के नाम पर उसे इतना पीटा गया कि वहीं मौके पर ही सैमुअल की मौत हो गई। परिजनों को अगले दिन उन्हें शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। घटना से उबरने के बाद सैमुअल की माँ और पत्नी ने जैकब मसीह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शव को निकलवाकर पहले पोस्टमार्टम कराया और फिर पादरी व 8 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिदा की उपयुक्त धाराओं के अंतर्गत केस को दर्ज कर लिया।

मालूम हो कि यूएसए के अटलांटा से भी ऐसा मामला 9 जनवरी को सामने आया था। साउथ कोरियन महिला ट्रंक में मिली थी। छानबीन में पता चला था कि एक संगठन द्वारा उसे वादा किया गया था कि वो उसे ईश्वर से मिलाएँगे। हालाँकि बाद में राक्षस की आत्मा मारकर भगाने के नाम पर उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -