Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजफैन की हत्या करवाने के लिए हीरो ने दोस्त से लिया ₹40 लाख का...

फैन की हत्या करवाने के लिए हीरो ने दोस्त से लिया ₹40 लाख का कर्जा, काम पूरा होने के बाद की शॉपिंग: दर्शन के कमरे में ही रची गई थी बॉडी को ठिकाने लगाने की साजिश

पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने रेणुकास्वामी को जान से मारने के बाद पास के फैशन स्टोर से शॉपिंग की थी और बॉडी फेंकने से पहले उसके शरीर से सोने की चेन और अंगूठी को भी उतार लिया था।

कर्नाटक में हुए फैन मर्डर केस में पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में पता चला है कि दर्शन थुगुदीपा ने अपने फैन रेणुकास्वामी की हत्या करवाने के लिए आरोपित को जो पैसे दिए उसके लिए उसने अपने दोस्त से 40 लाख रुपए का लोन लिया था। इसके अलावा रेणुकास्वामी को मारकर कहाँ फेंका जाएगा, इसकी साजिश भी उसके होटल वाले कमरे में बैठकर ही रची गई थी।

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में ये खुलासा एक्टर की रिमांड कॉपी देखने के बाद किया गया है। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है दर्शन ने अपने बयान में दोस्त से 40 लाख लेने की बात स्वीकार ली है। उसने मान लिया है कि उसने सबूत मिटवाने के लिए और बाकी चश्मदीदों को चुप कराने के लिए 40 लाख रुपए लिए थे।पुलिस ने अभी तक छानबीन में एक्टर के घर से 37.4 लाख रुपयों को बरामद कर लिया है। इसमें पुलिस ने 4.5 लाख रुपए दर्शन फैन असोसिएशन राघवेंद्र के घर से भी बरामद किए हैं। इससे पहले दर्शन ने माना था कि उसने आरोपित प्रदोष को 30 लाख रुपए दिए थे ताकि वो बॉडी को ठिकाने लगा दे।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने रेणुकास्वामी को जान से मारने के बाद पास के फैशन स्टोर से शॉपिंग की थी और बॉडी फेंकने से पहले उसके शरीर से सोने की चेन और अंगूठी को भी उतार लिया था। पुलिस की जाँच में आरोपितों की गाड़ी से खून के धब्बे मिले हैं जिसमें रखकर उन्होंने रेणुकास्वामी के शव को नाले किनारे कुत्तों के आगे बहाया था।

पुलिस ने दर्शन की पत्नी के आवास पर जाकर भी अपनी छानबीन की थी। वहाँ विजयलक्ष्मी से करीबन 5 घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने जानना चाहा ता कि कहीं दर्शन ने इस मामले में उनसे तो पहले कोई बात नहीं की थी, अगर की थी तो वो क्या थी। इसके अलावा पुलिस के मुख्य सवाल यही थे कि आखिर दर्शन हत्या को अंजाम देने के बाद उनके पास क्यों आया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्शन ने विजयलक्ष्मी के साथ जाकर उनके आवास पर पूजा की थी बाद में मैसूर के लिए निकल गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -