Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजदेवकीनंदन महाराज को सऊदी अरब से धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे: हरिद्वार के...

देवकीनंदन महाराज को सऊदी अरब से धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे: हरिद्वार के संतों को जहर देकर मारने की साजिश में प्रयागराज से गिरफ्तारी

देवकीनंदन महाराज के व्यक्तिगत नंबर पर सऊदी से कॉल करने वाले ने गालियाँ दी। जिंदा जलाने और बम से उड़ाने की धमकी दी।

कथा वाचक देवकीनंदन महाराज को धमकी देने का मामला सामने आया है। सऊदी अरब से कॉल कर उन्हें मुस्लिमों के खिलाफ बोलने पर हत्या करने की धमकी दी गई। वहीं एक अन्य घटना में प्रयागराज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर हरिद्वार के संतों की हत्या का साजिश रचने का आरोप है।

फिलहाल मुंबई के खारघर में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे देवकीनंदन महाराज के व्यक्तिगत नंबर पर शनिवार दोपहर सऊदी से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गालियाँ दी। जिंदा जलाने और बम से उड़ाने की धमकी दी। इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा है कि वे सनातन के लिए कार्य करते रहेंगे। इधर महाराष्ट्र पुलिस ने उनके पंडाल की सुरक्षा सख्त कर दी है।

वहीं हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि सहित कई प्रमुख संतों की हत्या की साजिश का मामला सामने आया है। इस मामले में शनिवार (24 दिसंबर 2022) को प्रयागराज से एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम विक्रम शर्मा और बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि जहर देकर वह संतों की हत्या की साजिश रच रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध इसी साल 29 नवम्बर को स्वामी कैलाशानंद गिरी के हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर गया था। आश्रम के गेस्ट रजिस्टर में उसने अपना नाम और पता गलत दर्ज करवाया। वह लगभग 5 घंटे तक वहाँ रूका। 500 रुपए की फर्जी रसीद भी कटवाई थी। उसने आश्रम प्रबंधक से स्वामी कैलाशानंद से मिलने की इच्छा जताते हुए उनके आने-जाने के रास्ते पूछे थे। वहाँ से निकल कर वह प्रयागराज पहुँचा। यहाँ वो नैनी थाना क्षेत्र स्थित साध्वी त्रिकाल भवंता के मंदिर में रुका। इसी दौरान साध्वी से हुई बातचीत के दौरान उसने संतों को जहर देकर उनकी हत्या की प्लानिंग का खुलासा किया।

बताया जा रहा है कि साध्वी ने संदिग्ध और उसकी साजिश की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आश्रम पहुँच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के लिए पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) भी लगी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित के निशाने पर अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि भी थे। वह एक जनवरी को श्री दक्षिण काली मंदिर में होने वाले जन्मोत्सव आयोजन में दौरान भंडारे में जहर मिलाना चाहता था।

संतों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध का प्लान खीर में जहर मिलना था। इस खुलासे के बाद अब 1 जनवरी के आयोजन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। संतों के अनुसार जहाँ भोजन तैयार होगा वहाँ CCTV कैमरे भी लगाए जाएँगे। वहीँ पकड़े गए संदिग्ध के अनुसार स्वामी कैलाशानंद ने उससे नौकरी के नाम पर 20 हजार रुपए लिए थे जो न तो लौटाए गए और न ही उसे नौकरी मिली।

इस मामले में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने प्रयागराज पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा कि आरोपित लगातार अपना बयान बदल रहा है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग करते हुए किसी व्यक्ति द्वारा आरोपित को संचालित करने की आशंका जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -