फरार दीप सिद्धू की विदेशी महिला मित्र कर रही सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड: पुलिस ने किया नया खुलासा

विदेश में बैठी महिला मित्र दीप सिद्धू की कर रही मदद

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2021) के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। लेकिन दीप सिद्धू अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है। सिद्धू की तलाश में क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने पंजाबी एक्टर के ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है। लेकिन इन सबके बीच दीप सिद्धू की ओर से एक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किए जा रहे हैं, जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 

हालाँकि, अब एक्टर दीप सिद्धू के बारे में पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दावा किया गया है कि पंजाबी एक्टर जो भी वीडियो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है, उसके पीछे सिद्धू की एक बेहद करीबी महिला मित्र है। 

जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू वीडियो बनाता जरूर है लेकिन उसे अपलोड उसकी बेहद करीबी महिला मित्र करती है। ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सिद्धू के वीडियो अपलोड करती है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे सिद्धू की चाल जाँच एजेंसियों को भटकाने की है। यानी दीप सिद्धू एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रहा है। 

गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कई वीडियो जारी किये थे। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि किसान यूनियन के नेता लाल किले में मौजूद थे। उसने कहा कि उसके पास उन नेताओं के वीडियो सबूत हैं जो लाल किले में मौजूद थे और उनके चेहरे ढके हुए थे।

सिद्धू ने दावा किया कि अगर वह उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित नहीं करता, तो चीजें हाथ से निकल जातीं, लेकिन अब हर कोई उन्हें बलि का बकरा बना रहा है और कह रहा है कि उन्होंने लोगों को लाल किले की ओर बढ़ने के लिए उकसाया।

एक अन्य वीडियो में NDTV का, विशेष रूप से पत्रकार रवीश कुमार का नाम लेते हुए, सिद्धू ने कहा कि उसने सोचा था कि रवीश एक समझदार पत्रकार हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने उसे अपने शो में पेश किया, वह निराशाजनक था। उन्होंने सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि रवीश अपने प्राइम टाइम शो में उसके नाम का इस्तेमाल करना चाहते थे, उन्होंने सिद्धू से बात करने और उनका पक्ष जानने की कोशिश नहीं की। उसने यह भी दावा किया कि उन्होंने बरखा दत्त के साथ साक्षात्कार के बाद मीडिया को साक्षात्कार देना बंद कर दिया, क्योंकि वहाँ उसे गलत तरीके से दिखाया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया