Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजफरार दीप सिद्धू की विदेशी महिला मित्र कर रही सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड:...

फरार दीप सिद्धू की विदेशी महिला मित्र कर रही सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड: पुलिस ने किया नया खुलासा

अब एक्टर दीप सिद्धू के बारे में पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दावा किया गया है कि पंजाबी एक्टर जो भी वीडियो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है, उसके पीछे सिद्धू की एक बेहद करीबी महिला मित्र है।

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2021) के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। लेकिन दीप सिद्धू अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है। सिद्धू की तलाश में क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने पंजाबी एक्टर के ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है। लेकिन इन सबके बीच दीप सिद्धू की ओर से एक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किए जा रहे हैं, जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 

हालाँकि, अब एक्टर दीप सिद्धू के बारे में पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दावा किया गया है कि पंजाबी एक्टर जो भी वीडियो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है, उसके पीछे सिद्धू की एक बेहद करीबी महिला मित्र है। 

जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू वीडियो बनाता जरूर है लेकिन उसे अपलोड उसकी बेहद करीबी महिला मित्र करती है। ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सिद्धू के वीडियो अपलोड करती है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे सिद्धू की चाल जाँच एजेंसियों को भटकाने की है। यानी दीप सिद्धू एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रहा है। 

गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कई वीडियो जारी किये थे। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि किसान यूनियन के नेता लाल किले में मौजूद थे। उसने कहा कि उसके पास उन नेताओं के वीडियो सबूत हैं जो लाल किले में मौजूद थे और उनके चेहरे ढके हुए थे।

सिद्धू ने दावा किया कि अगर वह उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित नहीं करता, तो चीजें हाथ से निकल जातीं, लेकिन अब हर कोई उन्हें बलि का बकरा बना रहा है और कह रहा है कि उन्होंने लोगों को लाल किले की ओर बढ़ने के लिए उकसाया।

एक अन्य वीडियो में NDTV का, विशेष रूप से पत्रकार रवीश कुमार का नाम लेते हुए, सिद्धू ने कहा कि उसने सोचा था कि रवीश एक समझदार पत्रकार हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने उसे अपने शो में पेश किया, वह निराशाजनक था। उन्होंने सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि रवीश अपने प्राइम टाइम शो में उसके नाम का इस्तेमाल करना चाहते थे, उन्होंने सिद्धू से बात करने और उनका पक्ष जानने की कोशिश नहीं की। उसने यह भी दावा किया कि उन्होंने बरखा दत्त के साथ साक्षात्कार के बाद मीडिया को साक्षात्कार देना बंद कर दिया, क्योंकि वहाँ उसे गलत तरीके से दिखाया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

9 नवंबर को उत्तराखंड का स्थापना दिवस, इसी दिन UCC लागू करने का ऐलान कर सकती है BJP सरकार: नियम-कानूनों का 500 पन्नों का...

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) जल्द ही लागू हो सकती है। राज्य के स्थापना दिवस (9 नवम्बर) को ही UCC लागू करने पर काम चल रहा है।

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -