दिल्ली के हिन्दू विरोधी दंगों में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को आज 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईबी के अंकित शर्मा की नृशंस हत्या के मामले में मुख्य आरोपित ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने आज शुक्रवार को कड़कड़डुमा कोर्ट में जज के घर पेश किया था, जिन्होंने आरोपित को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
IB officer Ankit Sharma murder case: Delhi’s Karkardooma Court sends suspended AAP Councilor Tahir Hussain to 7-day police custody https://t.co/ZPeyYb8LWi
— ANI (@ANI) March 6, 2020
दिल्ली दंगों में मुख्य भूमिका निभाने वाले पार्षद ताहिर हुसैन को गुरुवार को उस समय दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया जब वह राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था। पुलिस अब तक ताहिर हुसैन के दो मोबाइल की तलाश कर रही है, जो अभी तक नहीं मिल सके हैं।
गौरतलब है कि ये वही ताहिर हुसैन है जिसकी चाँद बाग़ स्थित बिल्डिंग को मुस्लिम जिहादी भीड़ ने आस पड़ोस के हिन्दू घरों और गलियों पर हमले के लिए इस्तेमाल किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 25 फरवरी को दिल्ली की हिन्दू विरोधी इस जिहादी हिंसा के दौरान आईबी के अंकित शर्मा को ताहिर हुसैन की इसी बिल्डिंग में खींच कर ले जाया गया था, जिनका शव बाद में चाँदबाग़ के नाले से मिला था।
आईबी के अंकित शर्मा को 4-6 घंटों तक 400 बार चाक़ू गोद गोद कर मारा गया था जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों तक ने कहा था कि ऐसी क्षत-विक्षत लाश उन्होंने कभी नहीं देखी। इस क्रूर अमानुषिक हत्याकांड और यातना को अंजाम देने में कम से कम 6 लोगों के शामिल होने की बात डॉक्टर बताते हैं। उन्होंने कहा है कि अंकित शर्मा को 6 लोगों ने लगातार 2 से 4 घंटे तक 400 बार चाकुओं से गोदा होगा। साथ ही, उनकी आँत को शरीर से बाहर निकाल दिया था। फोरेंसिक डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह से यातना का शिकार और क्षत-विक्षत बॉडी उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।
इससे पहले, अंकित शर्मा को AAP के पार्षद ताहिर हुसैन के गुंडे घसीट कर ले गए और मार डाला। उनके पिता रवींद्र शर्मा ने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन को जिम्मेदार बताया है। अंकित आईबी में कार्यरत थे। उनके पिता भी दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर से लगातार बमबारी और पत्थरबाजी होती रही।