सराय काले खाँ के पीड़ित दलित परिवार के समर्थन में आए कपिल मिश्रा: देंगे ₹5 लाख की मदद, बाकी को 21-21 हजार

सराय काले खाँ के पीड़ित दलित परिवार के समर्थन में आए कपिल मिश्रा

दिल्ली के सराय काले खाँ में एक दलित हिन्दू युवक ने एक मुस्लिम लड़की से शादी की, जिसके बाद दलित युवक सुमित के मुस्लिम समुदाय की लड़की से शादी करने से नाराज युवती के परिजनों और उनके साथियों ने शनिवार (मार्च 20, 2021) रात सराय काले खाँ गाँव की दलित बस्ती में बेखौफ जमकर उत्पात मचाया था। 50 से अधिक की संख्या में बस्ती में घुसी मुस्लिम भीड़ ने हिन्दुओं की कुल तीन गलियों को निशाना बनाया और तलवार लाठी डंडे और पत्थरों के साथ जमकर हमला कर दिया। 30 से ज्यादा गाड़ियों/ बाइक को भी तहस-नहस कर दिया

अब दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने सुमित के माता-पिता से बात की है। उन्होंने उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से सहयोग का आश्वासन दिया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सुमित के माता-पिता के साथ हुई बात-चीत की रिकॉर्डिंग भी शेयर किया है, जिसमें वो उन्हें सहयोग देने की बात कहते हुए नजर आते हैं।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1374318816541372427?ref_src=twsrc%5Etfw

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैंने अभी दिल्ली के सराय काले खाँ में पीड़ित बाल्मीकि परिवार के माता पिता से बात की। हम प्रेम विवाह करने वाले सुमित और खुशी को ₹5 लाख की मदद देंगे। वाल्मीकि मोहल्ले में जिन भी लड़कों की बाइक तोड़ी गई है उनको ₹21-21 हजार देंगे। मदद का कैंपेन कल सुबह शुरू करेंगे।”

गौरतलब है कि शादीशुदा जोड़े ने वीडियो जारी कर सुरक्षा की माँग की है। 22 वर्षीय युवक ने कहा कि उन्होंने मार्च 17 को अपनी मर्जी से शादी की है और लड़की भी बालिग है। युवक और युवती ने वीडियो जारी करके सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि गली तहस-नहस कर दी गई है और धारदार हथियारों से किए गए वार में कई लोग घायल भी हुए हैं। युवक ने बताया कि उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और ऐसी ही धमकियाँ उसे भी लगातार मिल रही है। युवक ने परिवार और खुद के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई।

बता दें कि मुस्लिम भीड़ ने बस्ती में हमला करके ईंट-पत्थर चलाए व चाकू-तलवार, लाठी-रॉड न जाने किन-किन हथियारों से हमला किया। मगर जब बस्ती के हिन्दुओं ने एकजुट होकर उनका प्रतिरोध किया तो वो भाग खड़े हुए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया