दिल्ली मेट्रो में बैठकर हस्तमैथुन करने वाले युवक के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा था, “एक वीडियो देखी है जिसमें एक आदमी बेशर्म होकर मेट्रो ट्रेन में मास्टरबेट कर रहा है। ये बहुत घिनौना है। मैं दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को नोटिस जारी करती हूँ कि इस आदमी के किलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।”
मालीवाल ने कहा कि ऐसे मामले दिल्ली मेट्रो से दिन पर दिन आ रहे हैं। ऐसे में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष के नोटिस के बाद पता चला कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कि स्वत: संज्ञान लिया है और ये केस आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जाँच जारी है।
Delhi Commission for Women (DCW) chief Swati Maliwal issues a notice to DCP, Delhi Metro over the viral video of a man seen masturbating while sitting on a seat in Delhi Metro. pic.twitter.com/HcKN2vm6yl
— ANI (@ANI) April 28, 2023
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें एक शख्स को मेट्रो सीट पर बैठकर खुले हस्तमैथुन करते देखा गया था। वीडियो में ये भी पता चल रहा था कि घटना दिल्ली कैंट के आसपास की है। इस वीडियो को किसी सामने बैठे व्यक्ति ने बनाया है। वहीं साइड में बैठी महिला आदमी को देख घिन खा रही है।
What is happening in Delhi Metro ? Police must ensure strict action otherwise more video will surface pic.twitter.com/xnZrnSUkoD
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) April 27, 2023
इस वीडियो के बाद डीएमआरसी ने आश्वासन दिया था कि वह फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती को मेट्रो में बढ़ाएँगे। डीएमआरसी ने मेट्रो में यात्रा करने वालों से भी अपील की है कि मेट्रो में यात्रा करते वक्त अगर उन्हें कोई आपत्तिजनक बर्ताव नजर आता है तो तुरंत डीएमआरसी हेल्पलाइन को बताएँ और कॉरिडोर, स्टेशन, समय की जानकारी भी दें। ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।