ओलंपियन सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम, पहलवान की हत्या में तलाश रही दिल्ली पुलिस

पहलवान सुशील कुमार की तलाश जारी (फाइल फोटो/ साभार-पीटीआई)

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस ने उन पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने उनके पीए अजय कुमार की जानकारी देने वाले को भी 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सागर की हत्या के बाद से फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। मामले पर सुनवाई आज (मई 18, 2021) होगी। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट इस केस में सुशील कुमार और उनके साथियों के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है।

https://twitter.com/ANI/status/1394492324030291968?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ रिपोर्ट्स ये भी बता रही हैं कि सुशील कुमार जल्द दिल्ली एनसीआर की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। उनकी तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह सूचना दी गई है।

स्टेडियम में मारपीट के बाद हुई जूनियर चैंपियन की मौत

उल्लेखनीय है कि छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई 2021 को जूनियर चैंपियनशिप विजेता सागर कुमार और उनके दो दोस्तों के साथ दूसरे पहलवानों ने मारपीट की थी। बाद में सागर की मौत हो गई। उनके साथियों ने बताया कि घटना के समय सुशील कुमार वहीं मौजूद थे।

इसके बाद मॉडल टाउन में इस बाबत एफआईआर की गई। रोहिणी के विशेषज्ञों ने सबूत भी जुटाए। लेकिन, जब दिल्ली पुलिस सुशील कुमार के घर पहुँची तो वे वहाँ से गायब थे। उसके बाद से ही उनकी तलाश जारी है। उनके ख़िलाफ़ पिछले हफ्ते लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था।

इससे पहले इस मामले में 24 साल के प्रिंस दलाल को गिरफ्तार किया गया था। वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई थी। दलाल को डबल बैरेल लोडेड बंदूक के साथ दबोचा गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया