दिल्ली के भजनपुरा चौक पर रविवार (2 जुलाई 2023) को प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान में तमाम अतिक्रमण के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाली मजार और मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस बीच मंदिर पर बुलडोजर चलने से पहले वहाँ स्थापित देवताओं को प्रमाण करते हुए दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर पर हुई कार्रवाई से पहले दिल्ली पुलिस के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के एडिशनल DCP अंदर गए। उन्होंने न सिर्फ मंदिर में रखी मूर्तियों को बारी-बारी से प्रमाण किया बल्कि वहाँ पूजा-अर्चना भी की। बाद में मूर्तियों को मंदिर प्रांगण से सुरक्षित हटाया गया। मूर्तियाँ हटाने के बाद वहाँ बुलडोजर चलाया गया। यह अतिक्रमण विरोधी अभियान दिल्ली सरकार के PWD विभाग की देखरेख में चला था।
#WATCH | Delhi: Joy N Tirkey, DCP Northeast, says "The anti-encroachment drive carried out by the PWD in Delhi's Bhajanpura area to remove a Hanuman temple and Mazar has been completed peacefully. A decision was taken by the Religious Committee of Delhi to remove both structures.… pic.twitter.com/qgLmTtUbkf
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अतिक्रमण विरोधी इस करवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों सहित पैरामिलिट्री भी तैनात रही। इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही थी। जिस भजनपुरा में यह कार्रवाई हुई है वहाँ PWD का फ्लाईओवर बन रहा है। इस फ्लाईओवर में ऊपर मेट्रो रुट बनेगा और नीचे सड़क। यहाँ बीच सड़क पर एक मजार भी थी जिसके चलते ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। मंदिर एक किनारे था जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण किया गया स्थान बताया था। प्रशासन का दावा है कि मंदिर और मजार दोनों से जुड़े पक्षों को पहले ही कार्रवाई की जानकारी दे दी गई थी।
#WATCH | Delhi: Joy N Tirkey, DCP Northeast, says "The anti-encroachment drive carried out by the PWD in Delhi's Bhajanpura area to remove a Hanuman temple and Mazar has been completed peacefully. A decision was taken by the Religious Committee of Delhi to remove both structures.… pic.twitter.com/qgLmTtUbkf
— ANI (@ANI) July 2, 2023
दिल्ली पुलिस के नार्थईस्ट DCP जॉय एन तिर्की ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर और मजार को हटा दिया गया है। उन्होंने अतिक्रमण की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम होने की बात कही। DCP का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह से शाँत और सौहार्दपूर्ण रही जिसमें धार्मिक कमेटियों के साथ मीडिया का भी सहयोग मिला। बकौल जॉय एन तिर्की पूजा-अर्चना के बाद खुद पुजारी ने सभी मूर्तियों को हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया था।
इस कार्रवाई के दौरान एक मूर्ति टूट गई थी जिसे यमुना नदी में प्रवहित कर दिया गया। टूटी मूर्ति हनुमान जी की बताई जा रही है जिसे हिन्दू संगठनों द्वारा नदी में प्रवाहित करने के लिए बुलडोजर पर रख कर लाया गया था। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
भजनपुरा में प्राचीन हनुमान मंदिर के टूटने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा को यमुना नदी में बजरंग दल द्वारा प्रवाहित किया गया ये है सनातन का संस्कार हम टूटी मूर्तियों पर भी आस्था नहीं छोड़ते हैं pic.twitter.com/Ow1q5yeyIt
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) July 2, 2023
हिन्दू संगठनों में नाराजगी
स्थानीय हिन्दू संगठनों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने इस कार्रवाई का दोष अरविन्द केजरीवाल पर मढ़ते हुए उन्हें हिन्दू विरोधी एजेंडा चलाने वाला नेता बताया है। जयभगवान गोयल ने कहा कि मंदिर गिरा कर अरविन्द केजरीवाल पूरे देश के मुल्ला-मौलवियों को खुश कर रहे थे। उन्होंने साल 2020 के दिल्ली दंगों की याद दिलाते हुए तब केजरीवाल सरकार द्वारा सिर्फ मुस्लिमों को सहयोग करने का आरोप लगाया।
भजनपुरा में तोड़ गया हनुमान जी का मंदिर, केजरीवाल कर रहे है हिन्दुओं की भावनओं को आहत #hinduism #hindu #hindutemple #hindumandir #Bhajanpura #hanumanji #hanumanmandir pic.twitter.com/vs8F9OYQ6E
— Jai Bhagwan Goyal (@JaiBhagwanGoyal) July 2, 2023
हालाँकि आम आदमी पार्टी यह आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) का बता रही है। आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई के दौरान धार्मिक स्थानों का ध्यान रखने की नसीहत भी दी है।