खाने में थूकने के बाद पैक कर रहा था मासूम, कुरैशी ब्रदर्स के सलाम चिकन रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल: FIR के बाद इसे बंद करने की हो रही माँग

गाजियाबाद में थूककर खाना पैक करने के मामले में रेस्टोरेंट कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज (फोटो साभार- प्रभात खबर)

यूपी के गाजियाबाद स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना पैक करने के दौरान उसमें थूकने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में होटल का कर्मचारी खाना पैकिंग वाले पॉलिथिन पर थूकता नजर आ रहा है। इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (25 मई 2023) की रात मुकदमा दर्ज कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित सलाम चिकन रेस्टोरेंट का है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम मासूम है। बावर्ची मासूम के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलामंत्री और कार्यकर्ता शुभम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अगर रेस्टोरेंट को बंद नहीं कराया गया तो इसका घेराव किया जाएगा।

शुभम कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट कर्मचारी मासूम खाना पैक करने वाले पॉलिथिन में थूक कर खाना पैक कर रहा है। होटल के कर्मचारियों पर न सिर्फ पैक खाने में, बल्कि खाना परोसने से पहले भी थूकने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

सलाम चिकन रेस्टोरेंट के मालिक सलाम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी हैं। युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट बंद करने की माँग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले आरोपित मासूम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वीडियो की जाँच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जाँच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं होटल के मालिकों का कहना है कि कर्मचारी खाने में थूक नहीं रहा था, बल्कि प्लास्टिक खोलने के लिए फूँक मार रहा था। इसे ही खाने की पैकिंग में थूकना बताया जा रहा है।

बता दें गाजियाबाद में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इस साल जनवरी में साहिबाबाद के तसीरुद्दीन को रोटी पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना तब सामने आई थी, जब मदीना होटल में काम करने वाले तसीरुद्दीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में तसीरुद्दीन रोटियों को सेंकने के दौरान उस पर थूकता नजर आ रहा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया