हैदराबाद में चलती सड़क पर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल है। मृतक की पहचान 28 साल के मोहम्मद समीर के तौर पर हुई है। इस मामले को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उठाया है। उन्होंने कहा सोचो, अगर ये वीडियो किसी भाजपा शासित राज्य की होती तो कितना हंगामा किया जाता।
#Breaking | #HyderabadShocker
— TIMES NOW (@TimesNow) June 14, 2024
"Mohammad Sameer brutally hacked, stabbed & killed in Hyderabad in full public view by mafia. Law & order situation in Telangana is in doldrums since Congress has taken over…": @anchoramitaw takes us through the tweet of @Shehzad_Ind pic.twitter.com/q97pk8nMIL
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम बालापुर की रॉयल कॉलोनी में दिया गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेन रोड के सामने वाली सड़क पर समीर पर धारदार हथियार से वार करने के बाद कुछ लड़के उसे दौड़ा रहे हैं। वह अपनी जान बचाने के भाग रहा है, लेकिन लड़के नहीं रुक रहे। नीचे गिरने पर और अपना बचाव करने पर उसे मोटे डंडे से मारा जाता है।
इस बीच आसपास के लोग सारा तमाशा देखते हैं मगर बचाने कोई नहीं आता। बीच में दो लोग हमलावरों से रुकने को कहते हैं पर उनकी भी कोई सुनवाई नहीं होती। समीर को पीटा जाता रहता है। हमलावर खुलेआम हथियार लहराते हैं। समीर को पटकते हैं, फिर उसे मारकर भाग जाते हैं। इसके बाद वहाँ लोग जुटना शुरू होते हैं। उसे ऑटो में लेकर जाया जाता है।
Mohammad Sameer brutally hacked, stabbed & killed in Hyderabad in full public view by mafia
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) June 14, 2024
Law & order situation in Telangana is in doldrums since Congress has taken over
Imagine if Sameer would have been killed like this in BJP ruled state then many would have reached UN… https://t.co/rTm4KitHOB pic.twitter.com/XNbdw6gGqW
अब इसी घटना की वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले में साधी गई चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैदराबाद में मोहम्मद समीर को निर्ममता से चाकू घोंप-घोंपकर मार दिया गया वो भी जनता के सामने। तेलंगाना में जब से कॉन्ग्रेस आई है कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सोचिए अगर समीर के साथ ऐसा किसी भाजपा शासित प्रदेश में होता तो ये लोग UN तक पहुँच गए होते, लेकिन तेलंगाना में किसी का ध्यान इस पर नहीं गया।
वहीं कॉन्ग्रेस नेता जी निरंजन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना दुखद है जो भी इस हत्या में शामिल है उसे नहीं छोड़ा जाएगा। आगे उन्होंने ये भी कहा कि कॉन्ग्रेस आने के बाद राज्य में क्राइम रेट घटा है।
बता दें कि घटना के वायरल होने के बीच आसिफनगर थाने की पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज आदि खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। शव का पोस्टमार्टम ओसमानिया जनरल अस्पताल में कराया गया है।