Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजहैदराबाद में चलती सड़क पर समीर को चाकुओं से गोदा, फिर हथियार लहराकर भागे...

हैदराबाद में चलती सड़क पर समीर को चाकुओं से गोदा, फिर हथियार लहराकर भागे हमलावर: BJP नेता बोले- सोचो Video भाजपा शासित राज्य की होती तो क्या होता

भाजपा प्रवक्ता ने इस घटना से संबंधित वीडियो देखने के बाद कहा है कि इस मामले में अब तक कोई आवाज नहीं उठा रहा। सोचो, अगर ये वीडियो किसी भाजपा शासित राज्य की होती तो कितना हंगामा किया जाता।

हैदराबाद में चलती सड़क पर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल है। मृतक की पहचान 28 साल के मोहम्मद समीर के तौर पर हुई है। इस मामले को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उठाया है। उन्होंने कहा सोचो, अगर ये वीडियो किसी भाजपा शासित राज्य की होती तो कितना हंगामा किया जाता।

जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम बालापुर की रॉयल कॉलोनी में दिया गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेन रोड के सामने वाली सड़क पर समीर पर धारदार हथियार से वार करने के बाद कुछ लड़के उसे दौड़ा रहे हैं। वह अपनी जान बचाने के भाग रहा है, लेकिन लड़के नहीं रुक रहे। नीचे गिरने पर और अपना बचाव करने पर उसे मोटे डंडे से मारा जाता है।

इस बीच आसपास के लोग सारा तमाशा देखते हैं मगर बचाने कोई नहीं आता। बीच में दो लोग हमलावरों से रुकने को कहते हैं पर उनकी भी कोई सुनवाई नहीं होती। समीर को पीटा जाता रहता है। हमलावर खुलेआम हथियार लहराते हैं। समीर को पटकते हैं, फिर उसे मारकर भाग जाते हैं। इसके बाद वहाँ लोग जुटना शुरू होते हैं। उसे ऑटो में लेकर जाया जाता है।

अब इसी घटना की वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले में साधी गई चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैदराबाद में मोहम्मद समीर को निर्ममता से चाकू घोंप-घोंपकर मार दिया गया वो भी जनता के सामने। तेलंगाना में जब से कॉन्ग्रेस आई है कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सोचिए अगर समीर के साथ ऐसा किसी भाजपा शासित प्रदेश में होता तो ये लोग UN तक पहुँच गए होते, लेकिन तेलंगाना में किसी का ध्यान इस पर नहीं गया।

वहीं कॉन्ग्रेस नेता जी निरंजन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना दुखद है जो भी इस हत्या में शामिल है उसे नहीं छोड़ा जाएगा। आगे उन्होंने ये भी कहा कि कॉन्ग्रेस आने के बाद राज्य में क्राइम रेट घटा है।

बता दें कि घटना के वायरल होने के बीच आसिफनगर थाने की पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज आदि खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। शव का पोस्टमार्टम ओसमानिया जनरल अस्पताल में कराया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

36 साल की कौशल्या, 17 की मुस्कान, 6 साल का मिंटू… मोख्तार अंसारी ने कुल्हाड़ी से काटकर उजाड़ दिया छत्तीसगढ़ का एक हिंदू परिवार,...

मोख्तार अंसारी के भाई का अफेयर नाबालिग हिंदू लड़की से था और इसी कारण वो घर में पैसे नहीं भेजता था। बस मोख्तार ने गुस्से में आकर पूरे परिवार का कत्ल कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -