बिहार के समस्तीपुर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से IED बम बरामद हुआ है। याद हो कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करते हुए यहाँ उपद्रवियों ने ट्रेन फूँक डाली थी। अब जाँच के दौरान ट्रेन की ऐसी कोच से IED बम बरामद होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस को आशंका है कि ‘अग्निपथ’ के विरोध की आड़ में इस खतरनाक बम के जरिए पूरे शहर को दहलाने की बड़ी साजिश रची गई थी।
अब इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने जानकारी दी है कि जाँच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है कि उक्त सामग्री विस्फोटक है या कुछ और। उन्होंने इसे सिर्फ ‘सामग्री’ बताया। इस पर रेल थाने की पुलिस और RPF भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। हालाँकि, ‘ लाइव हिंदुस्तान’ ने अपनी खबर में इसके IED विस्फोटक होने की बात कही है। समस्तीपुर में बिहार के बाक़ी इलाकों की तरह ‘अग्निपथ’ के विरोध में अराजकता फैलाई गई थी।
उपद्रवियों ने मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में आउटर पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जम कर तोड़फोड़ और लूटपाट तो मचाई ही थी, साथ ही इसे आग के हवाले भी कर डाला था। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की जिन बोगियों को उपद्रवियों ने जला दिया था, उसी की बगल वाली एक वसी बोगी से बम बरामद हुआ है। जाँच के दौरान इस बम को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था। उस कोच को आग से बचाने के लिए जवानों और कुछ स्थानीय लोगों ने मिल कर जलती बोगियों से अलग किया था।
खबर में बताया गया है कि ये बम इतना शक्तिशाली है कि विस्फोट होता तो न सिर्फ पूरी की पूरी ट्रेन उड़ जाती, बल्कि स्टेशन के आसपास के सारे घर भी क्षतिग्रस्त हो जाते। इसे संयोग ही बताया जा रहा है कि बम विस्फोट में उपद्रवी सफल नहीं हो पाए। समस्तीपुर के खेल मैदान में इस उपद्रव से एक दिन पहले साजिश के लिए बैठक भी हुई थी। इसमें ही पूरी योजना तैयार की गई थी। बिहार में तमाम कोचिंग संचालकों पर भी शक की सूई घूम रही है।