Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमथुरा में पुलिस और गौरक्षकों ने तस्करों से बचाए 24 गोवंश, एक दिन पहले...

मथुरा में पुलिस और गौरक्षकों ने तस्करों से बचाए 24 गोवंश, एक दिन पहले ही मुठभेड़ में पुलिस ने हनीफ-इरशाद और जाहिद को पकड़ा था

गुरुवार को हुए मुठभेड़ में घायल हुए तस्करों की पहचान हरियाणा के नूहँ निवासी हनीफ, इरशाद और जाहिद के रूप में हुई। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इनके पास से दो तमंचा, एक सैंट्रो कार और दो गौवंश बरामद किए गए थे।

हिंदुओं का प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र मथुरा में भी गौ तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शुक्रवार (29 मार्च 2024) की देर रात करीब गौ रक्षकों ने पुलिस के सहयोग से 24 गोवंशों को बचाया है। इसके ठीक एक दिन पहले मथुरा पुलिस ने एनकाउंटर करके तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पैरों में गोली लगी थी।

दरअसल, शुक्रवार की रात कुछ गौ रक्षकों को सूचना मिली की एक बंद बॉडी कैंटर में गौ वंश को भरकर तस्कर आगरा से मेवात की तरफ ले जा रहे हैं। यह भी कहा गया था कि इस छोटे से कैंटर में 24 गौ वंशों को रखा गया है। इसके बाद गौ रक्षकों की टीम ने पुलिस को सूचित किया और एक गाँव के समीप नाका लगाया। इस दौरान आ रहे कैंटर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर कैंटर लेकर भागने लगे।

तस्करों द्वारा कैंटर लेकर भागने पर गौ रक्षकों ने अपनी गाड़ियों से उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की। लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौ तस्कर खुद घिरता देखकर हड़बड़ा गए और अंधेरे में सड़क किनारे कैंटर छोड़कर भाग गए। इस दौरान पीछा कर रही गौरक्षकों की टीम वहाँ पहुँची और कैंटर में भरे 24 गौ वंश को बरामद कर लिया।

पुलिस ने गौ तस्करों की तलाश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। आखिरकार गौ वंशों को श्रीपाद बाबा की गौशाला लाया गया। वहीं कैंटर को पुलिस ने जब्त कर लिया। गौ तस्करी के इस मामले में धनगर थाना में अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कराई है।

बता दें कि गुरुवार (28 मार्च 2024) की रात को गश्ती के दौरान बरसाना पुलिस की चरण पहाड़ी के पास गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई थी। जब पुलिस ने तस्करों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन तस्करों के पैरों में गोली लगी।

मुठभेड़ में घायल हुए तस्करों की पहचान हरियाणा के नूहँ निवासी हनीफ, इरशाद और जाहिद के रूप में हुई। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इनके पास से दो तमंचा, एक सैंट्रो कार और दो गौवंश बरामद किए गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -