जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में इस्लामी कट्टरपंथियों ने दीवाली मना रहे हिन्दू छात्रों पर हमला बोल दिया। इस्लामी कट्टरपंथियों ने बदतमीजी की और मारपीट की। उन्होंने अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर के नारे लगाए। इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले के कारण कई छात्रों को अस्पताल ले जाना पड़ा।
जामिया में यह घटना मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को हुई। यहाँ हर साल की तरह जामिया में गेट नम्बर 7 पर गुलिस्ताँ-ए-ग़ालिब के पास दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया रहा था। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कला मंच कर रहा था। इसके अंतर्गत एक रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई थी।
शाम लगभग 7:00-7:30 बजे के आसपास इस कार्यक्रम पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने धावा बोल दिया। उन्होंने यहाँ पैरों से दीए तोड़ डाले और रंगोलियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने यहाँ मौजूद छात्राओं से भी बदतमीजी की। छात्रों के साथ धक्कामुक्की करते हुए इस्लामी कट्टरपंथी अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाने लगे। यहाँ कट्टरपंथियों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
हिन्दू छात्रों पर हमला करने और दीपोत्सव में हंगामा करने का आरोप मेवात स्टूडेंट यूनियन नाम के एक इस्लामी छात्र संगठन पर लगा है। पीड़ितों का आरोप है कि इन लोगों ने बाहर भी लोगों को बुलाया और उसके बाद भीड़ के रूप में हमला बोला।
जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपावली कार्यक्रम के दौरान इस्लामी कट्टरपंथियों ने मचाया उत्पाद
— Campus Chronicle (@DelhiCampusSaga) October 22, 2024
युवा जामिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंसा करने की कोशिश की और ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए।#JamiaMilliaIslamia pic.twitter.com/priHIjv7s8
इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें यह कट्टरपंथी यह नारे लगाते हुए सुने जा सकते हैं। इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले में 2 छात्रों के चोट आने की भी सूचना है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। कुछ छात्रों को इस वजह से चक्कर भी आ गए।
इस कार्यक्रम में शामिल जामिया के BA मास मीडिया पाठ्यक्रम के छात्र प्रियांशु कुमार ने ऑपइंडिया को बताया, “हर साल की तरह इस बार भी आयोजन को किया जा रहा था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम लडकियाँ भी शामिल थीं। इसी बीच जामिया की ही मेवात स्टूडेंट यूनियन के कुछ कट्टरपंथी आए और हंगामा करने लगे।”
प्रियांशु ने ऑपइंडिया को बताया, “मेवात स्टूडेंट यूनियन के इस्लामी कट्टरपंथियों ने यहाँ हाथापाई चालू कर दी। उन्होंने लड़कियों को हिजाब पहनने को लेकर धमकी दी। इसके बाद वह अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर चिल्लाने लगे। हिन्दू छात्रों को यहाँ से बड़ी मुश्किल से निकाला गया।”
प्रियांशु ने यह भी बताया कि मेवात स्टूडेंट यूनियन के गुंडों ने यहाँ जबरदस्ती सबके पहचान पत्र चेक करने की कोशिश की, उन्होंने यहाँ चोटिल हुए छात्रों को इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान बाधाएँ खड़ी की। प्रियांशु ने बताया कि यह इस्लामी कट्टरपंथी लगभग बड़ी संख्या में हमला करने की तैयारी करके आए थे।”
जामिया में हँगामे की सूचना के बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। अभी हंगामा करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच ABVP ने जामिया प्रशासन और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने माँग की है कि इन दंगाइयों की पहचान करने के बाद उनको गिरफ्तार किया जाए।
दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ” यह घटना शाम 7:30-8 बजे गेट 7 के पास हुई। ABVP से जुड़े छात्रों का एक समूह दिवाली के लिए दीये और रंगोली बना रहा था, जिससे छात्रों का एक अन्य समूह भड़क गया। दूसरे समूह ने इस सजावट पर हमला कर दिया, इसके बाद हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने नारेबाजी की। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था, छात्रों को तितर-बितर होने का आदेश दिया गया और रात 9 बजे तक भीड़ यहाँ से चली गई।”