Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज'बालाजी की मूर्ति को तोड़ा गया, तिरंगे का भी हुआ अपमान': जहाँगीरपुरी हिंसा पर...

‘बालाजी की मूर्ति को तोड़ा गया, तिरंगे का भी हुआ अपमान’: जहाँगीरपुरी हिंसा पर VHP नेता ने किया बड़ा खुलासा

"हमें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? जो पत्थर और तलवार चला रहे थे कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए। चारों तरफ से पत्थर फेंके जा रहे थे। हम अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे।"

दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हिंसा के बाद अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। जहाँ पुलिस ने कहा था कि शोभा यात्रा के लिए अनुमति नहीं ली गई थी लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय नेता प्रेम शर्मा ने मंगलवार (19 अप्रैल 2022) को दावा किया कि शनिवार (16 अप्रैल 2022) को शोभा यात्रा निकालने के लिए अनुमति ली गई थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा झड़प के दौरान मूर्तियों और तिरंगे झंडे को नुकसान पहुँचाया गया था। प्रेम शर्मा ने इंडिया टुडे से बातचीत में ये बातें कही हैं।

बता दें कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इसमें 9 लोग घायल हो गए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय नेता प्रेम शर्मा को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। प्रेम शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार को बिना अनुमति के जहाँगीरपुरी इलाके से शोभा यात्रा निकाली थी।

अब प्रेम शर्मा ने पुलिस के दावे को खारिज किया है। इंडिया टुडे से बातचीत में शर्मा ने कहा “हमने दो थानों महेंद्र पार्क और जहाँगीरपुरी से अनुमति ली थी। यह जुलूस हर साल बिना किसी परेशानी के निकाला जाता है। हमने पुलिस को बताया था कि 400 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे और म्यूजिक सिस्टम होगा। हमने उन्हें रास्ते के बारे में भी बताया था।” आगे उन्होंने यह भी कहा, “अगर हमने पहले से पुलिस को नहीं बताया होता, तो 15-20 पुलिस वाले और उनके वाहन हमारे साथ कैसे तैनात थे? हमने पुलिस को सब कुछ बता दिया था।” शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक पत्र जमा किया था। जिस पर पुलिस ने हस्ताक्षर भी किया था।

प्रेम शर्मा ने यह भी दावा किया कि शनिवार को झड़प के दौरान भगवान बालाजी की मूर्ति और राष्ट्रीय ध्वज को भी नुकसान पहुँचाया गया था। उन्होंने कहा, “हमें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? जो पत्थर और तलवार चला रहे थे कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए। चारों तरफ से पत्थर फेंके जा रहे थे। हम अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे।”

प्रेम शर्मा ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें वह कहते हैं, “हनुमान जयंती की शोभा यात्रा आज पहली बार नहीं निकली है। यह हर साल निकलती है। हम तीन सालों से परमिशन लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। पुलिस ने हमें परमिशन दी, लेकिन सुरक्षा प्रदान नहीं करवाई। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे, तभी मस्जिद की तरफ से आवाजें आने लगी- इनको मार, मारो, मारो… इसके तुरंत बाद तीसरी मंजिल से पत्थरों से हम पर हमला करना शुरू कर दिया और 25-300 लोग तो तलवारें लेकर आए थे। आप एक बात बताइए कि 10 मिनट के अंदर कौन तीसरी मंजिल पर हजारों पत्थर भर लेगा। हमारे 20 से 25 कार्यकर्ता घायल हैं।”

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहाँगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई और दो समुदाय के बीच झड़प में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें दो पुलिसवाले भी शामिल थे। FIR में कहा गया कि अंसार नाम का शख्स अपने 4 से 5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा। जिसके बाद हिंसा भड़की। अंसार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले भी आपराधिक घटनाओं मे शामिल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -