सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर खुलासा हुआ है कि ये गैंग कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों को भी अपने निशाने पर लेकर ब्लैकमेल करते थे। मूसेवाला हत्याकांड में पकड़ा गया सौरव कांबले उर्फ महाकाल ने बताया कि उन लोगों के निशाने पर कई और भी बॉलीवुड शख्सियतें थीं जिनमें से एक प्रोड्यूसर करण जौहर भी थे।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सौरव कांबले ने पुणे पुलिस की पूछताछ में बताया कि करण जौहर बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में थे। कांबले ने कहा कि करण जौहर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार था और इसलिए वह करण जौहर से नाराज थे और उन्हें धमका कर 5 करोड़ रुपए की वसूली करना चाहते थे।
कांबले ने पुलिस को बताया कि वो विक्रम बराड़ के लिए काम करता था जिसके साथ वह सिग्नल ऐप से जुड़ा था। इसी के बाद उसे बिश्नोई गैंग की तमाम साजिशों और टारगेट्स का पहले से पता चलने लगा। अब पुलिस सौरव कांबले के दावों की जाँच कर रही है। जिस विक्रम बराड़ का नाम सौरव ने पुलिस के सामने लिया है कनाडा के गोल्डी बराड़ का भाई है।
मूसेवासा हत्या केस में पकड़े गए आरोपित ने ये भी बताया कि ड्रग तस्करी में शामिल एक महिला और सिखों की गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वाले डॉक्टर भी उनकी हिट लिस्ट में हैं।
बता दें कि पुलिस ने अभी कांबले के इन सभी दावों की सत्यापित नहीं किया है। लेकिन एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि करण जौहर से गैंग ने 5 करोड़ रुपए वसूलने की साजिश रची थी। पुलिस ने ये भी बताया कि कुछ आरोपित अपने गुनाह कबूलते समय डींगे भी मारते हैं। ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य अपना प्रचार करना और फिरौती में बड़ी रकम माँहना होता है। ऐसी घटना पंजा और अन्य राज्यों में आम हैं। गैंग्सटर चाहते हैं कि उनका नाम किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़े।