कर्नाटक में बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) को जुबान काटने की धमकी दी गई है। वे शिवमोगा से विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। शिवमोगा (Shivamogga) में ही स्वतंत्रता दिवस पर वीर सावरकर और टीपू सुल्तान की तस्वीर को लेकर विवाद हुआ था।
ईश्वरप्पा को धमकी भरा पत्र मिला है। कन्नड़ में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि यदि फिर उन्होंने टीपू सुल्तान को ‘मुस्लिम गुंडा’ कहा तो उनकी जुबान काट ली जाएगी। साथ ही उन्हें सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है।
Karnataka | BJP MLA from Shivamogga, KS Eshwarappa files complaint after allegedly receiving a threat letter saying that his tongue will be cut off if he calls Tippu Sultan, a “Muslim Gunda” once again. pic.twitter.com/TfxB6kML0y
— ANI (@ANI) August 24, 2022
धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए ईश्वरप्पा ने बताया है कि वे इससे न आज तक डरे हैं और न डरेंगे। मैंने पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया है। मुझे भरोसा है कि डाक से धमकी भरा पत्र भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति का वे पता लगाकर कार्रवाई करेंगे।
मालूम हो कि शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमीर अहमद सर्कल पर वीर सावरकर का पोस्टर (Savarkar Poster Row) लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। कुछ देर बाद वहाँ टीपू सुल्तान सेना का झंडा लेकर दूसरे समुदाय के युवक पहुँच गए और वीर सावरकर का पोस्टर हटाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद दोनों समुदाय में बहस शुरू हो गई थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। झड़प को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी। इस बीच धरम सिंह नाम के एक शख्स को चाकू भी मार दिया गया था।
उससे पहले कर्नाटक के हडसन सर्किल पर 13 अगस्त 2022 को अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ कॉन्ग्रेस ने इस्लामी आक्रांता टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाए थे। वे स्वतंत्रता दिवस पर फ्रीडम मार्च करने वाले थे। लेकिन कुछ लोगों ने मार्च से पहले ही टीपू सुल्तान के पोस्टरों को फाड़ दिया था। इस घटना के बाद कॉन्ग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा था, “राज्य में कुछ लोग अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं। वे लोग कॉन्ग्रेस के फ्रीडम मार्च को नहीं पचा पा रहे। इस तरह पोस्टर फाड़ना महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है।”