कर्नाटक के विजयपुरा में 28 वर्षीय एक दलित की कथित तौर पर ऊँची जाति के व्यक्ति की बाइक छूने पर पिटाई कर दी गई। युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को जूते और डंडे से पीटा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना शनिवार की है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट की यह घटना राजधानी बेंगलुरू से करीब 530 किलोमीटर दूर हुई है। पीड़ित युवक ने इस मामले में थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है।
विजयपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, “पीड़ित दलित (काशीनाथ तलवार) की शिकायत पर हमने 13 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 18 जुलाई को तालिकोटी के पास मिनाजगी गाँव में हुई इस घटना की जाँच की जा रही है।”
दलित युवक की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत और धारा 143, 147, 324, 354, 504, 506 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कुछ आरोपितों से पूछताछ भी की जा रही है।
अग्रवाल ने पीड़ित द्वारा दर्ज की गई शिकायत के हवाले से कहा, “तलवार ने दावा किया है कि उसने गलती से बाइक को छुआ था और इसके लिए माफी भी माँगी थी। फिर भी आरोपितों ने उसे डंडे और जूतों से बुरी तरह पीटा।”
काशीनाथ तलवार के पिता यनकप्पा तलवार ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बेटे को बेरहमी से मारे जाने के दौरान बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उन पर, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर भी हमला कर दिया।
इसी से जुड़े मामले में गाँव की दो-तीन महिलाओं ने भी पुलिस में तलवार के खिलाफ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है।
अग्रवाल ने कहा, “हमने तलवार से उसके आचरण के बारे में पूछताछ करने के लिए उसे तलब किया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें छेड़ा, अनुचित तरीके से छुआ और जब वे अपने घर के बाहर कपड़े धो रहीं थीं तो तलवार ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। हमने इस मामले में एक काउंटर केस भी दर्ज किया है।”
ग्रामीणों ने दावा किया, “वो अक्सर महिलाओं के साथ अश्लील इशारे करता था। हमने उसे कई बार कपड़े खोलकर महिलाओं को प्राइवेट पार्ट दिखाते और महिलाओं को अनुचित तरीके से छूते, छेड़छाड़ करते देखा था। इसके लिए उसे कई बार चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद शनिवार को महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार से गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।”