कर्नाटक के बागलकोट में एक हिंदू युवक पर भीड़ ने हमला कर दिया। वजह थी टीपू सुल्तान से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करना। दरअसल शनिवार (19 फरवरी 2022) को प्रकाश लोनारे नाम के युवक ने कट्टर इस्लामी शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी एक पोस्ट पर कथित तौर पर एक ‘स्माइली इमोजी’ कमेंट कर दिया। इससे नाराज होकर 15-20 लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। पत्रकार चिरू भट ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर किया है।
#BREAKING: Hindu youth Prakash Lonare was attacked yesterday with swords in Karnataka’s Bagalkote. Local MLA Veeranna Charantimatha & Pramod Mutalik visited him in the District Hospital.
— Chiru Bhat | ಚಿರು ಭಟ್ (@mechirubhat) February 21, 2022
Sources tell me that he had allegedly posted “😂😂” emoji for Tippu Sultan Pic. pic.twitter.com/0qmOq1ynP4
स्थानीय पत्रकार सोमशेखर के मुताबिक, टीपू सुल्तान से जुड़ी पोस्ट पर प्रकाश के कमेंट से उसके कट्टर इस्लामी शासक के फॉलोअर्स नाराज हो गए। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने प्रकाश का विरोध किया और बहस करने के बाद उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय विधायक वीरन्ना चरन्तिमथा और राष्ट्रीय हिंदू सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने रविवार (20 फरवरी 2022) को उससे मुलाकात की। आरोपित के खिलाफ बागलकोट सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि टीपू सुल्तान हिंदुओं पर अत्याचार के लिए कुख्यात है। लेकिन कर्नाटक में जब सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार चल रही थी तो उसकी जयंती को राज्य उत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। इसके बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ था। 2015 में इसके खिलाफ आंदोलन में हुआ। इस दौरान हुए झड़पों में दो लोग मारे गए थे, जिनमें से एक विश्व हिंदू परिषद का सदस्य था।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर हमले की खबर तब सामने आई जब शिवमोगा में बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्षा की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हत्या कर दी गई। हर्षा ने हाल में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब का विरोध करते हुए ड्रेस कोड का समर्थन किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हर्षा की यह फेसबुक पोस्ट ही उनकी हत्या की वजह बताई गई है।